World Cup 2019: सेमीफाइनल में भारत-न्यूजीलैंड की भिड़ंत, जानिए कौन पड़ा है भारी, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड में कौन आगे

India vs New Zealand Semi final: भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में भिड़ेंगी, जानिए अब तक किसका पलड़ा रहा भारी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 07, 2019 4:18 PM

Open in App

भारत ने श्रीलंका को हराते हुए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल करते हुए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के साथ भिड़ंत पक्की कर ली है। 

भारत 9 लीग मैचों में 7 मैच जीतते हुए 15 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहा। अब पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर रही न्यूजीलैंड टीम से उसका सामना पहले सेमीफाइनल में 9 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में होगा। 

भारत vs न्यूजीलैंड: सेमीफाइनल में कैसा रहा है रिकॉर्ड

भारतीय टीम सातवीं बार सेमीफाइनल खेलेगी। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें वर्ल्ड कप के 44 सालों के इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में भिड़ेंगी। भारत ने अब तक अपने सात सेमीफाइनल में से तीन (1983, 2003, 2011) में जीत हासिल की है और तीन में (1987, 1996, 2015) हार झेलनी पड़ी है। 

टीम इंडिया तीन बार फाइनल में पहुंची और उनमें से दो बार 1983 और 2011 में खिताब जीता जबकि सिर्फ 2003 में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त मिली।

वहीं न्यूजीलैंड की टीम अपना आठवां सेमीफाइनल खेलने उतरेगी और इसमें से उसे सिर्फ एक बार जीत मिली है। 2015 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त मिली थी।

भारत vs न्यूजीलैंड: वर्ल्ड कप में भिड़ंत का रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों के बीच खेले गए 8 मैचों में से भारत ने 3 जबकि न्यूजीलैंड ने 4 मैच जीते हैं, जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है। इस वर्ल्ड कप में इन दोनों के बीच खेला गया मैच बारिश में धुल गया था। भारतीय टीम वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से 1999 के बाद से कभी नहीं हारी है।

कुल मैच: 8भारत ने जीते: 3न्यूजीलैंड ने जीते: 4टाई: 0कोई परिणाम नहीं: 1

ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड का कैसा रहा है रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलियाई टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रही जबकि इंग्लैंड की टीम तीसरे स्थान पर रही। अब दूसरे सेमीफाइनल में 11 जुलाई को इन दोनों टीमों का सामना बर्मिंघम में होगा।

ऑस्ट्रेलिया सर्वाधिक आठवीं बार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचा है। अब तक ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में कभी नहीं हारा है। उसने पांच बार (1987, 1999, 2003, 2007, 2015) में जीता और सिर्फ दो बार (1975 वेस्टइंडीज, 1996 श्रीलंका) फाइनल में हार मिली। 

वहीं इंग्लैंड की टीम छठी बार सेमीफाइनल में पहुंची है। इससे पहले पांच सेमीफाइनल में इंग्लैंड को तीन बार जीत मिली है जबकि उसे दो बार (1975, 1983) शिकस्त मिली है।

लेकिन इंग्लैंड की टीम अब तक कभी वर्ल्ड कप खिताब नहीं जीत पाई है जबकि वह 1979, 1987 और 1992 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची थी, लेकिन हार बार उसे शिकस्त मिली। इंग्लैंड की टीम 1992 वर्ल्ड कप के बाद से पहली बार फाइनल में पहुंची है।

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडआईसीसी वर्ल्ड कपभारतीय क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या