ICC World CUP 2019, IND vs NZ: केन विलियम्सन-रॉस टेलर की शानदार बल्लेबाजी, न्यूजीलैंड ने दी भारत को 6 विकेट से मात

ICC World CUP 2019, IND vs NZ: भारत की बल्लेबाजी बेहद खराब रही। इसके बाद जडेजा ने 50 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों के दम 54 रन बनाए, जिसके दम भारत ने 179 रन बनाए।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 25, 2019 3:37 PM

Open in App

भारत-न्यूजीलैंड के बीच लंदन में अभ्यास मुकाबला खेला गया, जिसमें न्यूजीलैंड ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत शर्मनाक रही। 39 रन तक के स्कोर तक टीम ने रोहित शर्मा (2), शिखर धवन (2), लोकेश राहुल (6) और कप्तान विराट कोहली (18) के रूप में 4 विकेट गंवा दिए। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर कुछ हद तक संभलकर खेला। धोनी ने 17, जबकि पंड्या ने 30 रन बनाए।

इनके बाद ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने डूबती नैया को संभालने की कोशिश की। जडेजा ने 50 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों के दम 54 रन बनाए। वहीं भुवनेश्वर कुमार ने 19 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। भारत की टीम 39.2 ओवर में 179 रन के स्कोर में सिमट गई। विपक्षी टीम की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा जेम्स नीशम ने 3, जबकि टिम साउदी, कॉलिन डी ग्रैंडहोम और लॉकी फर्ग्युसन ने 1-1 शिकार किया।

टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत भी खराब रही। कॉलिन मुनरो 4, जबकि मार्टिन गप्टिल 22 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद रॉस टेलर और केन विलियम्सन के बीच शतकीय साझेदारी हुई, जिसने टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया।

विलियम्सन ने 87 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 67 रन बनाए। वहीं रॉस टेलर ने 75 बॉल पर 8 चौकों की मदद से 71 रन ठोके, जिनके दम टीम ने 37.1 ओवर में 6 विकेट शेष रहते जीत हासिल कर ली। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा को 1-1 सफलता हाथ लगी।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपआईसीसीबीसीसीआईभारतीय क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या