IND vs BAN: रोहित शर्मा के फैन हुए कप्तान विराट कोहली, कहा, 'वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी हैं'

Rohit Sharma: बांग्लादेश के खिलाफ दमदार शतक लगाने वाले रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए विराट कोहली ने उन्हें बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 3, 2019 10:01 AM2019-07-03T10:01:12+5:302019-07-03T10:02:32+5:30

ICC World Cup 2019: India vs Bangladesh: Rohit Sharma is The best One day player, says Virat Kohli | IND vs BAN: रोहित शर्मा के फैन हुए कप्तान विराट कोहली, कहा, 'वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी हैं'

विराट कोहली ने रोहित को बताया वनडे का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

googleNewsNext

रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के दमदार खेल की मदद से भारत ने मंगलवार को खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के मैच में बांग्लादेश को 28 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। 

रोहित शर्मा की 104 रन पारी की मदद से भारत ने 50 ओवर में 314/9 का स्कोर बनाया और जवाब में जसप्रीत बुमराह (55/4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के मदद से बांग्लादेश को 48 ओवर में 286 के स्कोर पर समेट दिया। 

कोहली ने की रोहित की बैटिंग की तारीफ

भारत की जीत के बाद कप्तान कोहली ने रोहित की तारीफ करते हुए कहा, 'मैं पिछले कई सालों से देख रहा हूं। वह वनडे के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं, इसलिए हमें उन्हें देखकर खुशी है, जब वह इस तरह खेलते हैं, तो हर कोई उन्हें इस तरह से शॉट लगाते देखकर खुश होता है।'

साथ ही कोहली ने न सिर्फ इस मैच बल्कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान बांग्लादेश के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'बांग्लादेश ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार क्रिकेट खेली है। उन्होंने जो संघर्ष दिखाया, उसका काफी श्रेय उन्हें जाता है, आखिरी विकेट तक वह मैच में थे।'

कोहली ने बांधे बुमराह की तारीफों के पुल

48वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर विकेट लेकर बांग्लादेशी पारी को समेटने वाले जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कोहली ने कहा, 'बुमराह की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कोहली ने कहा, बुमराह का ओवर हमेशा ही महत्वपूर्ण होता है, आप उन पर भरोसा कर सकते हैं। वह इस समय नंबर एक गेंदबाज हैं और योजनाओं को लागू कर सकते हैं।'

बांग्लादेश पर जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है और अपने आखिरी लीग मैच में शनिवार (06 जुलाई) को श्रीलंका से भिड़ेगी।

Open in app