IND vs NZ predicted XI: कार्तिक और विजय शंकर में किसे मिलेगा मौका, जानिए टीम इंडिया उतार सकती है कौन से 11 खिलाड़ी

India predicted XI against New Zealand: वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं कौन से बदलाव, जानिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 13, 2019 12:57 PM

Open in App

टीम इंडिया अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए गुरुवार (13 जून) को न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में अपनी लगातार तीसरी जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी। भारतीय टीम ने अपने पहले दो मैचों में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों को मात दी है

लेकिन भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान अंगूठे में लगी चोट की वजह से स्टार ओपनर शिखर धवन के अगले तीन मैचों से बाहर होने को लेकर चिंतित है। धवन के न खेलने से टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन का संयोजन गड़बड़ा गया है। 

भारतीय टीम में कार्तिक और शंकर में किसे मिलेगा मौका?

धवन की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया रोहित शर्मा के ओपनिंग साझेदार के रूप में केएल राहुल को उतार सकती है। वहीं धवन की जगह प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और ऑलराउंडर विजय शंकर में से किसी एक को मौका मिल सकता है। हालांकि माना जा रहा है कि कार्तिक अपने अनुभव की वजह से युवा विजय शंकर पर भारी पड़ेंगे और किवी टीम के खिलाफ उन्हें ही मौका मिलेगा। इन दोनों ने ही बुधवार को बैटिंग की जमकर प्रैक्टिस की है।

अगर टीम इंडिया ने कार्तिक और विजय शंकर दोनों को मौका दिया तो केदार जाधव को बाहर बैठना पड़ सकता  है। इस बदलाव के अलावा भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में पिछले मैच में खेली टीम में ज्यादा परिवर्तन की संभावना नहीं है। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित XI: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, दिेनेश कार्तिक/विजय शंकर, केदार जाधव, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, भुवेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।

India vs New Zealand: वर्ल्ड कप में भिड़ंत का रिकॉर्ड

कुल मैच: 7भारत ने जीते: 3न्यूजीलैंड ने जीते: 4टाई: 0कोई परिणाम नहीं: 0

India vs New Zealand: वनडे में भिड़ंत का रिकॉर्ड

कुल मैच: 106भारत ने जीते: 55न्यूजीलैंड ने जीते: 45टाई: 1 कोई परिणाम नहीं: 5

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडआईसीसी वर्ल्ड कपभारतीय क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमदिनेश कार्तिकविजय शंकर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या