World Cup 2019: दक्षिण अफ्रीका के खराब प्रदर्शन पर क्रिस मॉरिस ने कहा, 'अगर मुझे पता होता कि गलती कहां हुई तो मैं कोच होता'

Chris Morris: दक्षिण अफ्रीका की लगातार तीन हार के बाद ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने कहा है कि उनके लिए ये बताना मुश्किल है कि टीम क्यों हार रही है

By भाषा | Published: June 6, 2019 03:34 PM2019-06-06T15:34:40+5:302019-06-06T15:34:40+5:30

ICC World Cup 2019: If I had the answer I would be the head coach of the South Africa, says Chris Morris | World Cup 2019: दक्षिण अफ्रीका के खराब प्रदर्शन पर क्रिस मॉरिस ने कहा, 'अगर मुझे पता होता कि गलती कहां हुई तो मैं कोच होता'

क्रिस मॉरिस ने कहा कि फैंस को दक्षिण अफ्रीकी टीम पर भरोसा बनाए रखना चाहिए

googleNewsNext

साउथम्पटन, छह जून: विश्व कप में लगातार तीसरी हार से मायूस दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्रिस मॉरिस ने कहा कि उन्हें खराब प्रदर्शन के कारणों का पता होता तो वह टीम के मुख्य कोच होते। दक्षिण अफ्रीका को पहले तीन मैचों में इंग्लैंड, बांग्लादेश और भारत ने हराया। अब उसे बाकी छह मैचों में से कम से कम पांच जीतने होंगे ताकि सेमीफाइनल में प्रवेश का दावा बना रहे।

हार के कारणों के बारे में पूछने पर मॉरिस ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, 'यदि मुझे इसका जवाब पता होता तो मैं टीम का मुख्य कोच होता।' उन्होंने कहा, 'टीम बहुत निराश और नाराज है जो होना भी चाहिये। हम आत्ममंथन करेंगे और उम्मीद है कि अगले मैच में जीत की राह पर लौट सकेंगे। अब हमें अगले सारे मैच जीतना है।' 

फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करके सभी को चौंका दिया लेकिन मॉरिस ने कहा कि वह इस पर बहस नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा, 'मैं पिच की तरफ नहीं देखता। पिच कैसी भी हो, मुझे उसी तरह से गेंदबाजी करनी है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम पहले गेंदबाजी कर रहे हैं या बल्लेबाजी। यह अच्छी पिच थी।'

अपने स्पैल में 42 रन देकर एम एस धोनी का विकेट लेने वाले मौरिस ने कहा कि टीम जीत जाती और वह नहीं भी चलते तो उन्हें खुशी होती। उन्होंने कहा, 'मैं भले ही जीरो पर आउट हो जाता या एक भी विकेट नहीं लेता लेकिन टीम जीत जाती तो मुझे खुशी होती।'

Open in app