CWC 2019: जानिए 37 मैचों के बाद टॉप-10 बल्लेबाजों, गेंदबाजों की लिस्ट में कौन हैं सबसे आगे, भारतीय खिलाड़ी हैं कहां

ICC World Cup 2019: आईसीसी वर्ल्ड कप के 37 मैचों के बाद टॉप-10 बल्लेबाजों और गेंदबाजों की लिस्ट में कौन से खिलाड़ी हैं सबसे आगे, जानिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 30, 2019 04:35 PM2019-06-30T16:35:50+5:302019-06-30T16:35:50+5:30

ICC World Cup 2019: Highest run scorer, Highest wicket takers list updated after PAK vs AFG, NZ vs AUS match | CWC 2019: जानिए 37 मैचों के बाद टॉप-10 बल्लेबाजों, गेंदबाजों की लिस्ट में कौन हैं सबसे आगे, भारतीय खिलाड़ी हैं कहां

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के टॉप-10 बल्लेबाजों, गेंदबाजों की लिस्ट में दो भारतीय शामिल

googleNewsNext

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में अब तक 37 मैच खेले जा चुके हैं और अब तक सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ही सेमीफाइनल में पहुंच पाया है। बाकी तीन जगहों के लिए भारत, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत पांच टीमों के बीच मुकाबला जारी है।

अब तक खेले गए 37 मैचों में कई खिलाड़ियो ने अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ी है। लेकिन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज और विकेट लेने वाले गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा नजर आ रहा है।

अब तक इस टूर्नामेंट में अजेय रही टीम इंडिया भी इस मामले में ऑस्ट्रेलिया पीछे छूटती नजर आ रही है और 37 मैचों के बाद टॉप-10 बल्लेबाजों और टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट में उनके दो ही खिलाड़ी शामिल हैं।

ICC World Cup 2019: टॉप-10 बल्लेबाज में कौन हैं सबसे आगे

इस वर्ल्ड कप के पहले 37 मैचों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर, जिन्होंने अब तक 8 मैचों में 516 रन बनाए हैं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के ही एरॉन फिंच हैं, जिन्होंने 504 रन बनाए हैं। वहीं तीसरे स्थान पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन हैं, जिन्होंने 476 रन बनाए हैं। टॉप-10 की लिस्ट में दो भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं, जिनमें रोहित शर्मा 338 रन बनाकर सातवें और विराट कोहली 316 रन बनाकर नौवें नंबर पर हैं।

ICC World Cup 2019: टॉप-10 बल्लेबाज

1.डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)-516 रन
2.एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)-504 रन
3.शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)-476 रन
4.केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड)-454 रन
5.जो रूट (इंग्लैंड)-432 रन
6.बाबर आजम (पाकिस्तान)-378 रन
7.रोहित शर्मा (भारत)-338 रन
8.मुशफिकुर रहीम (बांग्लादेश)-327 रन
9.विराट कोहली (भारत)-316 रन
10.जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड)-291 रन

ICC World Cup 2019: टॉप-10 गेंदबाजों में कौन हैं सबसे आगे

इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क सबसे आगे हैं। उन्होंने अब तक 24 विकेट झटके हैं। दूसरे नंबर पर 17 विकेट लेकर न्यूजीलैंड के लोकी फर्ग्युसन हैं, तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर हैं, जिन्होंने 16 विकेट हैं। टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट में भारत का कोई खिलाड़ी नहीं शामिल हैं।

ICC World Cup 2019: टॉप-10 गेंदबाज

1.मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)-24 विकेट
2.लोकी फर्ग्युसन (न्यूजीलैंड)-17 विकेट
3.मोहम्मद आमिर (पाकिस्तान)-16 विकेट
4.जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड)-16 विकेट
5.ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड)-13 विकेट
6.मार्क वुड (इंग्लैंड)-13 विकेट
7.पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)-12 विकेट
8.क्रिस मॉरिस (दक्षिण अफ्रीका)-12 विकेट
9.शेल्डन कॉटरेल (वेस्टइंडीज)-11 विकेट
10.इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका)-10 विकेट

Open in app