CWC 2019: जानिए 47 मैचों के बाद टॉप-10 बल्लेबाजों, गेंदबाजों में कौन है आगे, रोहित-वॉर्नर सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके

ICC World Cup 2019: Highest run scorer: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में अब तक दोनों सेमीफाइनल खेले जा चुके हैं, जानिए कौन है सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज और गेंदबाज

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 12, 2019 3:31 PM

Open in App
ठळक मुद्देइस वर्ल्ड कप में अब तक तीन खिलाड़ियो रोहित, वॉर्नर और शाकिब अल हसन ने बनाए हैं 600 रनरोहित 648 रन बनाकर शीर्ष पर हैं, वॉर्नर 647 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं, शाकिब ने बनाए हैं 606 रनएक वर्ल्ड में सर्वाधिक 673 रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 से भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें  बाहर हो चुकी हैं और फाइनल मैच 14 जुलाई को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। 

भारत को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने 18 रन से हराया जबकि ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के हाथों 8 विकेट से शिकस्त मिली। 

सचिन का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने से चूके रोहित-वॉर्नर

इन दोनों टीमों की हार से दो स्टार खिलाड़ी एक बेहतरीन वर्ल्ड कप रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। भारत के रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में 10 मैचों में 648 रन बनाए और वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शीर्ष पर हैं, जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने इतने ही मैचों में 647 रन बनाए। 

इन दोनों ही खिलाड़ियों के पास एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने का सचिन तेंदुलकर का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था, लेकिन ये दोनों ही सेमीफाइनल में फ्लॉप रहे। सचिन ने 2003 वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे, जो एक वर्ल्ड में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड है। 

एक वर्ल्ड कप में सचिन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडेन (659 रन) ने 2007 में और इस वर्ल्ड कप में रोहित, वॉर्नर और शाकिब अल हसन (606) ने एक वर्ल्ड कप में 600 रन बनाने की उपलब्धि हासिल की है।

रोहित सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 रन बनाकर और डेविड वॉर्नर इंग्लैंड के खिलाफ 9 रन बनाकर आउट हो गए। इन दोनों के सेमीफाइनल में फ्लॉप प्रदर्शन से वह सचिन का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए।

अब इंग्लैंड के जो रूट के पास फाइनल में जोरदार शतक लगाते हुए रोहित और वॉर्नर को पीछे छोड़ते हुए इस वर्ल्ड कप का सबसे कामयाब बल्लेबाज बनने का मौका होगा। जो रूट ने अब तक इस वर्ल्ड कप में 549 रन बनाए हैं। 

इस वर्ल्ड कप के सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित के बाद विराट कोहली का नंबर है, जिन्होंने 443 रन बनाए हैं।

ICC World Cup 2019: टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट  

1.रोहित शर्मा (भारत)-648 रन2.डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)-647 रन3.शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)-606 रन4.जो रूट (इंग्लैंड)-549 रन5.केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड)-548 रन6.एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)-507 रन7.जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड)-496 रन8.बाबर आजम (पाकिस्तान)-474 रन9.विराट कोहली (भारत)-443 रन10.जेसन रॉय (इंग्लैंड)-426 रन

इस ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी का है गेंदबाजी में जलवा

ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में जॉनी बेयरस्टो को आउट कर इस वर्ल्ड कप में अपना 27वां विकेट झटकते हुए नया इतिहास रच दिया। स्टार्क ने एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने का ग्लेन मैक्ग्रा का रिकॉर्ड का तोड़ा, जिन्होंने 2007 वर्ल्ड कप में 26 विकेट लिए थे। 

स्टार्क के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में मुस्तफिजुर रहमान और जोफ्रा आर्चर का नंबर है, जिन्होंने क्रमश: 20 और 19 विकेट लिए हैं। भारत के जसप्रीत बुमराह 18 विकेट के साथ चौथे नंबर पर हैं। टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट में बुमराह ही एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं।

ICC World Cup 2019: टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट

1.मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)-27 विकेट2.मुस्तफिजुर रहमान (बांग्लादेश)-20 विकेट3.जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड)-19 विकेट4.जसप्रीत बुमराह (भारत)-18 विकेट5.लॉकी फर्ग्युसन (न्यूजीलैंड)-18 विकेट6.ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड)-17 विकेट7.मोहम्मद आमिर (पाकिस्तान)-17 विकेट8.मार्क वुड (इंग्लैंड)-17 विकेट9.शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान)-16 विकेट10.पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)-14 विकेट

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपरोहित शर्माडेविड वॉर्नरमिशेल स्टार्कजो रूटसचिन तेंदुलकरजोफ्रा आर्चरविराट कोहलीजसप्रीत बुमराह

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या