ICC World Cup 2019: हार के बाद अफगान कप्तान ने लगाई टीम को फटकार, बोले- राशिद खान ने भी निराश किया

ICC World Cup 2019: ‘‘टॉस जीतना अच्छा रहा लेकिन हमने कई कैच छोड़े और फालतू रन भी दिए। हमने खराब क्षेत्ररक्षण के कारण करीब 30-35 रन फालतू दे डाले।’’ 

By भाषा | Published: June 25, 2019 1:55 PM

Open in App

अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदन नाईब ने बांग्लादेश से मिली हार के लिए अपनी टीम की खराब फील्डिंग को कसूरवार ठहराया है। अफगानिस्तान ने मैच में कई कैच छोड़े और मिसफील्डिंग की। 

नाईब ने कहा ,‘‘टॉस जीतना अच्छा रहा लेकिन हमने कई कैच छोड़े और फालतू रन भी दिए। हमने खराब क्षेत्ररक्षण के कारण करीब 30-35 रन फालतू दे डाले।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘इसके अलावा पहले दस ओवर में अच्छी गेंदबाजी भी नहीं की।’’ नाईबने कहा ,‘‘ हम लक्ष्य हासिल कर सकते थे लेकिन शाकिब ने बेहतरीन गेंदबाजी की। वह दुनिया का नंबर एक हरफनमौला है। उसके पास काफी अनुभव है जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में दिखा।’’ 

उन्होंने स्टार स्पिनर राशिद खान की फील्डिंग पर निराशा जताई। उन्होंने कहा ,‘‘वह 100 फीसदी दे रहे हैं, लेकिन फील्डिंग अपेक्षा के अनुरूप नहीं है। वह भी इससे दुखी हैं। मैंने उनसे सिर्फ गेंदबाजी पर फोकस करने को कहा। फील्डिंग की वजह से उसकी लय भी खराब हो रही है।’’

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपअफगानिस्तान क्रिकेट टीमराशिद खानगुलबदीन नायब

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या