वर्ल्ड कप 2019: दक्षिण अफ्रीका को रौंदने के बाद इयोन मोर्गन ने कहा, 'इंग्लैंड ने स्मार्ट क्रिकेट खेली'

Eoin Morgan: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने दक्षिण अफ्रीका पर 104 रन से जोरदार जीत के बाद कहा है कि उनकी टीम ने स्मार्ट क्रिकेट खेली

By भाषा | Published: May 31, 2019 12:04 PM2019-05-31T12:04:46+5:302019-05-31T12:04:46+5:30

ICC World Cup 2019: England played smart cricket, says Eoin Morgan after 104 runs victory over South Africa | वर्ल्ड कप 2019: दक्षिण अफ्रीका को रौंदने के बाद इयोन मोर्गन ने कहा, 'इंग्लैंड ने स्मार्ट क्रिकेट खेली'

इयोन मोर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 104 रन से दी मात

googleNewsNext

लंदन, 30 मई: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि उनकी टीम ने अपने प्रदर्शन में परिपक्वता दिखायी और स्मार्ट खेली जिससे वह विश्व कप के उदघाटन मैच में दक्षिण अफ्रीका को बड़े अंतर से हराने में सफल रही। मोर्गन ने इंग्लैंड की 104 रन से जीत के बाद कहा, 'मैं इस प्रदर्शन से बेहद खुश हूं। हमने जो परिपक्वता दिखायी और जैसी स्मार्ट क्रिकेट खेली उससे पिछले दो वर्षों में हमारी टीम में सुधार का पता चलता है।' 

उन्होंने ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की विशेष तौर पर तारीफ की। मोर्गन ने कहा, 'स्टोक्स का प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा। आज उसका दिन था और विशेषकर उसने जो कैच लिया वह लाजवाब था। वह हमारी टीम का मैच विजेता है। आर्चर ने धीमी पिच पर तेज और सटीक गेंदबाजी की। इस युवा खिलाड़ी का अपने करियर के शुरू में इस तरह का प्रदर्शन शानदार है।' 

स्टोक्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 89 रन बनाने के अलावा दो विकेट भी लिये और शानदार कैच भी लिये। स्टोक्स ने कहा, 'बल्लेबाजों के लिये संदेश था कि यह पिच बल्लेबाजी के लिये मुश्किल है और ऐसे में हमारा लक्ष्य 300 से 310 रन का स्कोर बनाना था। पारी के आखिर में उसके गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। बाद में हमारे गेंदबाज भी जानते थे कि उन्हें क्या करना है और उन्होंने परिस्थितियों के अनुसार अच्छी गेंदबाजी की।'

Open in app