ICC World Cup 2019, ENG vs PAK: लगातार 11 हार के बाद आखिरकार पाकिस्तान को नसीब हुई जीत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 3, 2019 11:25 PM2019-06-03T23:25:03+5:302019-06-03T23:25:03+5:30

ICC World Cup 2019, ENG vs PAK: Pakistan won by 14 runs | ICC World Cup 2019, ENG vs PAK: लगातार 11 हार के बाद आखिरकार पाकिस्तान को नसीब हुई जीत

ICC World Cup 2019, ENG vs PAK: लगातार 11 हार के बाद आखिरकार पाकिस्तान को नसीब हुई जीत

googleNewsNext

पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच 3 जून को नॉटिंघम में विश्व कप-2019 का छठा मैच खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने 14 रन से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 8 विकेट के नुकसान पर 348 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 334 रन बना सका।

मोहम्मद हफीज की जीवनदान के बाद खेली गयी बड़ी पारी तथा अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से पाकिस्तान ने आठ विकेट पर 348 रन का मजबूत स्कोर बनाया, जो इस टूर्नामेंट में व्यक्तिगत शतक के बिना सर्वोच्च स्कोर है। हफीज ने 62 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 84 रन बनाये। उनके अलावा बाबर आजम (66 गेंदों पर 63 रन) और कप्तान सरफराज अहमद (44 गेंदों पर 55 रन) ने भी अर्धशतक जमाये। इस बीच पाकिस्तान की तरफ से 80 रन से अधिक की तीन साझेदारियां निभायी गयी। इंग्लैंड की गेंदबाजी के अगुआ जोफ्रा आर्चर नाकाम रहे। उन्होंने दस ओवर में 79 रन लुटाये। मोईन अली (50 रन देकर तीन) सबसे सफल गेंदबाज रहे जबकि मार्क वुड (53 रन देकर दो) ने दो विकेट लिये। क्रिस वोक्स (71 रन देकर तीन विकेट) ने चार कैच लिये और विश्व कप में यह कारनामा करने वाले चौथे क्षेत्ररक्षक बने। इन दोनों टीमों के बीच हाल में पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में इंग्लैंड का दबदबा रहा था। तब इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली टीम ने बड़े लक्ष्य आसानी से हासिल किये थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ केवल 105 रन पर ढेर होने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने शानदार वापसी की। इमाम उल हक (44) और फखर जमां (36) ने पहले विकेट के लिये 86 रन जोड़े। इस साझेदारी की विशेषता यह रही कि इन दोनों ने जोफ्रा आर्चर जैसे गेंदबाजों को खुद पर हावी नहीं होने दिया। 

इमाम का वोक्स पर लगाया गए छक्के से इनका आत्मविश्वास दिख रहा था। मोईन के रूप में स्पिनर आने के बाद ये दोनों बल्लेबाज थोड़ा धीमे पड़े। आखिर में मोईन ने ही यह साझेदारी तोड़ी, लेकिन इसमें जोस बटलर का योगदान अहम रहा जिन्होंने फुर्ती दिखाकर फखर को स्टंप किया। मोईन ने ही इमाम को भी पवेलियन भेजा लेकिन वह वोक्स थे जिन्होंने दौड़ लगाकर लांग आफ पर कैच लिया। लेग स्पिनर आदिल राशिद को अपने दूसरे ओवर में हफीज का विकेट मिल जाता लेकिन बेहतरीन क्षेत्ररक्षकों में से एक जैसन रॉय ने आसान कैच छोड़ दिया। हफीज तब 14 रन पर थे और उन्होंने इसका फायदा उठाकर 39 गेंदों पर अपना 38वां अर्धशतक पूरा कर दिया। इससे पहले बाबर ने वनडे में अपना 13वां अर्धशतक लगाया था। 

इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिये 88 रन की साझेदारी फिर से मोईन ने तोड़ी जब वोक्स ने दौड़ लगाकर एक और शानदार कैच लपका। हफीज जीवनदान का भरपूर फायदा उठाने के मूड में दिख रहे थे। मार्क वुड पर उन्होंने बेहतरीन टाइमिंग से फ्लिक करके छक्का लगाया लेकिन उनके इस ओवर में वोक्स ने फिर से लांग आफ पर एक और दर्शनीय कैच लपककर हफीज की पारी का अंत किया। हफीज और सरफराज ने चौथे विकेट के लिये 80 रन जोड़े। पाकिस्तान ने इसके बाद आसिफ अली (14), सरफराज, वहाब रियाज (सात) और शोएब मलिक (आठ) के विकेट गंवाये लेकिन तब भी अंतिम पांच ओवरों में वह 51 रन जोड़ने में सफल रहा। हसन अली और शादाब खान दस दस रन बनाकर नाबाद रहे।

टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम की शुरुआत खराब रही और जेसन रॉय (8) के रूप में उसे जल्द पहला झटका लगा। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो (32) भी चलते बने। यहां से जो रूट ने जोस बटलर के साथ शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को संभालने की कोशिश की। रूट 104 गेंदों में बाउंड्री की मदद से 107 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि इसके बाद कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका।

मोईन अली 19, क्रिस वोक्स 21, जबकि मार्क वुड ने इंग्लैंड के खाते में 10 रन जोड़े, लेकिन ये टीम 334 रन से आगे नहीं बना सकी। पाकिस्तान की ओर से वहाब रियाज को 3 सफलता हाथ लगी। वहीं शादाब खान-मोहम्मद आमिर को 2-2, जबकि मोहम्मद हाफिज-शोएब मलिक को 1-1 सफलता हाथ लगी।

Open in app