वर्ल्ड कप 2019: ऑलराउंडर विजय शंकर का बयान, 'हार्दिक पंड्या से मेरी कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है'

Vijay Shankar: विजय शंकर ने कहा है कि वह वर्ल्ड कप में नंबर 4 पर खेलने के लिए तैयार हैं और उनके और हार्दिक पंड्या के बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है

By भाषा | Published: May 21, 2019 04:20 PM2019-05-21T16:20:22+5:302019-05-21T16:20:22+5:30

ICC World Cup 2019: Do not think I am competing with Hardik Pandya, says Vijay Shankar | वर्ल्ड कप 2019: ऑलराउंडर विजय शंकर का बयान, 'हार्दिक पंड्या से मेरी कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है'

विजय शंकर ने कहा है कि हार्दिक पंड्या से उनकी कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है

googleNewsNext

नई दिल्ली, 21 मई: विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में जगह पाने वाले ऑलराउंडर विजय शंकर ने कहा कि वह अंतिम 11 में जगह बनाने के लिए हार्दिक पंड्या से प्रतिस्पर्धा नहीं कर रहे और अगर कहा गया तो वह चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं।

तमिलनाडु के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड दौरे पर प्रभावी प्रदर्शन किया जिसके बाद वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिये संभावितों में शामिल हैं। 

शंकर के खेलने का तरीका पंड्या से बिल्कुल अलग है और शायद इसीलिए उन्हें लगता है कि वह पंड्या के साथ किसी दौड़ में शामिल नहीं है। शंकर ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं पंड्या के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहा हूं, वह कमाल के क्रिकेटर हैं। हां, हम दोनों ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं लेकिन एक-दूसरे से अलग है। हमें प्रतिस्पर्धा करने की जरूरत क्यों पड़ेगी? अगर हम दोनों देश की जीत में भूमिका निभा सके तो यह शानदार होगा।' 

शंकर और पंड्या दोनों को बड़े शॉट खेलने के लिए जाना जाता है लेकिन पंड्या जहां ताकत का इस्तेमाल करते है वहीं शंकर टाइमिंग पर ज्यादा निर्भर रहते है।

उन्होंने कहा, 'मुझे बड़े छक्के लगना पसंद है। मेरे लिए लय में बने रहना जरूरी है। जब भी मैं ताकत का इस्तेमाल करता हूं तो ज्यादा कामयाब नहीं होता हूं लेकिन अगर टाइमिंग अच्छी होती है तो गेंद दर्शक दीर्घा में जाती है।' शंकर ने कहा कि अगर टीम उनसे चौथे स्थान पर बल्लेबाजी कराती है तो वह उसके लिए तैयार हैं।

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले 27 साल के इस खिलाड़ी ने कहा, 'न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से मेरा अत्मविश्वास काफी बढ़ा क्योंकि मैंने टीम को जरूरत के समय मुश्किल परिस्थितियों में लगभग 40 रन बनाये थे। मुझे खुद पर भरोसा करने की जरूरत थी और अब टीम जैसा भी कहे मैं उसके लिए तैयार हूं।'

Open in app