वर्ल्ड कप 2019: आठ देश घोषित कर चुके हैं टीम, जानिए किस टीम में किसे मिला मौका, देखें पूरी लिस्ट

ICC World Cup 2019 all squads: 30 मई से 14 जुलाई तक आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप 2019 के लिए अब तक आठ देशों ने कर दिया है अपनी टीमों का ऐलान, जानिए पूरी लिस्ट

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 19, 2019 12:43 PM2019-04-19T12:43:42+5:302019-04-19T12:43:42+5:30

ICC World Cup 2019: complete list of all squads named for mega event | वर्ल्ड कप 2019: आठ देश घोषित कर चुके हैं टीम, जानिए किस टीम में किसे मिला मौका, देखें पूरी लिस्ट

वर्ल्ड कप 2019 का आयोजन 30 मई से 14 जुलाई तक होगा

googleNewsNext

वर्ल्ड कप 2019: 10 में से आठ देश घोषित कर चुके हैं टीम, जानिए किस टीम शामिल है कौन सा खिलाड़ी, देखें पूरी लिस्ट

आईसीसी वर्ल्ड कप का आयोजन 30 मई से 14 जुलाई तक इंग्लैंड और वेल्स में किया जा रहा है। वर्ल्ड कप के इस 12वें संस्करण में 10 टेस्ट खेलने वाले देश शामिल होंगे। 

वर्ल्ड कप में शामिल होने वाले इन 10 देशों में भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान शामिल हैं।  

अब तक इन 8 आठ देशों ने घोषित की है टीम

वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीमों का ऐलान करने की आखिरी तारीख 23 अप्रैल है। अब तक भारत समेत कुल आठ टीमें अपनी 15 सदस्यीय टीमों के नाम घोषित कर चुकी हैं, सिर्फ अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज का ही नाम ऐलान करना बाकी है। 

आइए एक नजर डालते हैं, आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के लिए घोषित किए गए आठों देशों की 15 सदस्यीय टीम पर।  

भारत की वर्ल्ड कप टीम:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटीकपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी।


पाकिस्तान टीम की वर्ल्ड कप टीम: 

सरफराज अहमद (कप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम, शादाब खान, शोएब मलिक, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हसन अली, आबिद अली, मोहम्मद हफीज, इमाद वसीम, जुनैद खान, मोहम्मद हसनैन और हैरिस सोहेल।


दक्षिण अफ्रीका की वर्ल्ड कप टीम:

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, डेल स्टेन, एंडिले फेहलुकवायो, इमरान ताहिर, कगीसो रबादा, ड्वेन प्रेटोरियस, क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), एनरिक नोर्त्जे, लुंगी एंगीडी, ऐडेन मार्कराम, रासी वॉन डर डुसेन, हाशिम अमला, तबरेज शम्सी।


श्रीलंका की वर्ल्ड कप टीम:

दिमुथ करुणारत्ने, अविष्का फर्नांडो, लाहिरू थिरिमाने, कुसल परेरा (विकेटकीपर), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डि सिल्वा, जेफ्री वैंडेसरे, तिसारा परेरा, इसुरु उडाना, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, जीवन मेंडिस, मिलिंदा श्रीवर्दना।


इंग्लैंड की वर्ल्ड कप टीम:

इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, टॉम कर्रन, जो डेनली, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।


ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप टीम:

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जाइ रिचर्डसन, नाथन कूल्टर नाइल, जैसन बैहरेनड्रॉफ, नाथन लायन, एडम जम्पा।


बांग्लादेश की वर्ल्ड कप टीम: 

मशरेफ मुर्तजा (कप्तान), तामिम इकबाल, लिटन दास, सौम्या सरकार, मुशफिकर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, शाकिब अल हसन, मोहम्मद मिथुन, शब्बीर रहमान, मुसद्दक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, रूबेल हुसैन, मुस्ताफिजूर रहमान, अबु जायेद।


न्यूजीलैंड की वर्ल्ड कप टीम:

केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गप्टिलस हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, टॉम लैथम, कॉलिन मुनरो, टॉम ब्लंडेल, जिमी नीशम, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट।

अफगानिस्तान की वर्ल्ड कप टीम: अब तक घोषित नहीं

वेस्टइंडीज की वर्ल्ड कप टीम: अब तक घोषित नहीं

वर्ल्ड कप 2019 में खेले जाएंगे कुल 48 मैच

वर्ल्ड कप 2019 में कुल 48 मैच खेले जाएंगे। इस बार राउंड रॉबिन लीग के आधार पर खेले जाने वाले फॉर्मेट में सभी टीमें ग्रुप स्टेज में एकदूसरे से भिड़ेंगी और इनमें से चार टॉप टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। 1992 वर्ल्ड कप के बाद आईसीसी ने पहली बार ये फॉर्मेट अपनाया है।  

आईसीसी 2019 वर्ल्ड कप के मैचों का आयोजन इंग्लैड के 10 शहरों के 11 मैदानों पर किया जाएगा। 30 मई से 14 जुलाई तक कुल 48 मैच खेले जाएंगे, जिनमें से 8 डे-नाइट मैच होंगे। इनमें से ग्रुप चरण के दौरान 45 मैच होंगे जबकि इसके बाद दो सेमीफाइनल और फाइनल खेले जाएंगे। 

Open in app