AUS vs PAK Head to Head: वर्ल्ड कप में 9 बार भिड़े हैं ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान, जानिए कौन पड़ा है भारी

Australia vs Pakistan Head to Head: वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली है, जानिए कौन पड़ा है भारी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 12, 2019 11:10 AM

Open in App
ठळक मुद्देवनडे में पाकिस्तान के खिलाफ हुई 103 मैचों की भिड़ंत में ऑस्ट्रेलिया 67-32 से आगे हैवर्ल्ड कप में अब तक 9 बार हुई टक्कर में ऑस्ट्रेलिया पाक के खिलाफ 5-4 से आगे हैवर्ल्ड कप 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने माइकल क्लार्क की कप्तानी में खेलते हुए पाक को हराया था

श्रीलंका के खिलाफ अपना मैच बारिश में धुलने के बाद सरफराज अहमद की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम जब बुधवार (12 जून) को वर्ल्ड कप 2019 के 17वें मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काउंटी ग्राउंड मैदान, टॉन्टन में उतरेगी तो उसकी नजरें जीत के साथ अपना अभियान ट्रैक पर लाने पर होगी। 

वहीं एरॉन फिंच की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले मैच में भारत के हाथों मिली शिकस्त के बाद वापसी करते हुए इस वर्ल्ड कप में अपनी तीसरी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। 

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ी टक्कर

वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा पाकिस्तान के खिलाफ भारी रहा है। वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच कुल 9 मैच खेले हैं, जिनमें से 5 ऑस्ट्रेलिया ने जबकि 4 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं। 

इन दोनों के बीच 2015 वर्ल्ड कप में हुई भिड़ंत ने ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप में आखिरी जीत 2011 में हासिल की थी। 

Australia vs Pakistan: वर्ल्ड कप में भिड़ंत का रिकॉर्ड 

कुल मैच: 9ऑस्ट्रेलिया ने जीते: 5पाकिस्तान ने जीते: 4टाई: 0कोई परिणाम नहीं: 0

Australia vs Pakistan: वनडे में भिड़ंत का रिकॉर्ड 

कुल मैच: 103    ऑस्ट्रेलिया ने जीते: 67    पाकिस्तान ने जीते: 32    टाई: 1    कोई परिणाम नहीं: 3

कहां खेला जाएगा मैच

काउंटी ग्राउंड, टॉन्टन

कब खेला जाएगा मैच

12 जून, 3 PM (भारतीय समयानुसार)

Australia vs Pakistan: दोनों टीमों इस प्रकार हैं:

ऑस्ट्रेलिया की टीम: एरोन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडॉफ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर-नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, जॉय रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम जम्पा।

पाकिस्तान की टीम: सरफराज अहमद (कप्तान), आबिद अली, आसिफ अली, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस सोहेल, हसन अली, इमाद वसीम, इमाम-उल-हक, जुनैद खान, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, शोएब मलिक, उस्मान शिनवारी, यासिर शाह।

टॅग्स :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमआईसीसी वर्ल्ड कपएरॉन फिंचसरफराज अहमद

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या