ICC World Cup: टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के 11 ओपनिंग मैचों में से कितने में हासिल की है जीत, जानिए रिकॉर्ड

ICC World Cup: भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2019 का पहला मैच आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल रही है, जानिए कैसा रहा है टीम इंडिया का वर्ल्ड कप ओपनिंग मैचों में रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 5, 2019 03:04 PM2019-06-05T15:04:24+5:302019-06-05T15:16:48+5:30

ICC World Cup 2019: 5 wins and 6 defeats, India record in their World Cup opening matches | ICC World Cup: टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के 11 ओपनिंग मैचों में से कितने में हासिल की है जीत, जानिए रिकॉर्ड

टीम इंडिया वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैचों में 5 बार जीती है

googleNewsNext
Highlightsभारत ने अब तक हुए 11 वर्ल्ड कप में ओपनिंग मैचों में 5 बार जीत हासिल की हैभारत ने पिछले दो वर्ल्ड कप (2011, 2015) के ओपनिंग मैचों में जीत हासिल की है

भारतीय टीम विराट कोहली की कप्तानी में अपने वर्ल्ड कप 2019 के अभियान की शुरुआत बुधावर (5 जून) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साउथम्पटन में कर रही है। 1983 और 2011 में वर्ल्ड कप जीत चुकी टीम इंडिया की नजरें अपना तीसरा वर्ल्ड कप जीतने पर होगीं। 

अगर अब तक खेले गए 11 वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर नजर डालें तो भारतीय टीम अब तक वर्ल्ड के अपने ओपनिंग मैच में 5 बार जीती है, जबकि 6 बार उसे हार का सामना करना पड़ा।

वर्ल्ड कप ओपनिंग मैच: 5 बार जीता है भारत

भारत को 1975 वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में इंग्लैंड और 1979 वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में वेस्टइंडीज के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इसके बाद भारत ने 1983 के ओपनिंग मैच में वेस्टइंडीज को हराते हुए पहली बार वर्ल्ड कप का ओपनिंग मैच जीता था। इसके बाद उसे 1987 और 1992 के वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैचों में क्रमश: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

इसके बाद टीम इंडिया ने 1996 वर्ल्ड कप का ओपनिंग मैच कीनिया को हराते हुए जीता था जबकि उसे 1999 के ओपनिंग मैच में दक्षिण अफ्रीका से मात मिली थी। भारत ने 2003 वर्ल्ड कप ओपनिंग मैच में नीदरलैंड्स को हराया था। 

वहीं टीम इंडिया को 2007 वर्ल्ड कप के पहले मैच में बांग्लादेश से शिकस्त मिली थी। इसके बाद उसने 2011 और 2015 के वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच क्रमश: बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराते हुए जीते थे। 

वर्ल्ड कप ओपनिंग मैच: कैसा रहा है भारत का रिकॉर्ड

1975-इंग्लैंड ने भारत को 202 रन से हाराया
1979-वेस्टइंडीज ने भारत को 9 विकेट से हाराया
1983-भारत वेस्टइंडीज से 34 रन से जीता
1987-ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 1 रन से हराया 
1992-इंग्लैंड ने भारत को 9 रन से हराया
1996- भारत ने कीनिया को 7 विकेट से हराया
1999-दक्षिण अफ्रीका 4 विकेट से जीता
2003-भारत ने नीदरलैंड्स को 68 रन से हराया
2007-बांग्लादेश ने भारत को 5 विकेट से हराया
2011-भारत ने बांग्लादेश को 87 रन से हराया
2015-भारत ने पाकिस्तान को 76 रन से हराया 

Open in app