ICC Women's World T20: भारत को पहले खिताब की तलाश, ऑस्ट्रेलिया तीन बार रहा है चैंपियन, जानिए रोचक बातें

ICC Women's World T20: भारतीय टीम 9 नवंबर से 24 नवंबर तक आयोजित होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप में पहले खिताब की तलाश में उतरेगी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 08, 2018 2:55 PM

Open in App

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2018 का आयोजन 9 नवंबर से 24 नवंबर तक वेस्टइंडीज में हो रहा है। ये महिला टी20 वर्ल्ड का छठा संस्करण हैं। इसमें मेजबान वेस्टइंडीज और भारत समेत कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। अब तक ऑस्ट्रेलिया ने सर्वाधिक तीन बार ये खिताब जीता है जबकि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने एक-एक बार ये खिताब जीता है।

भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में अपने पहले खिताब की तलाश में उतरी है। अब तक भारतीय टीम एक बार भी 2009 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट का खिताब नहीं जीत पाई है। 

भारतीय टीम दो बार 2009 और 2010 में सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही लेकिन इसके बाद से वह हमेशा पहले ही दौर से बाहर होती रही है। आइए जानें विंडीज में आयोजित हो रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप से जुड़ी कुछ खास बातें।

ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप से जुड़ी खास बातें

पहला टूर्नामेंट: 2009

सर्वाधिक खिताब: ऑस्ट्रेलिया (2010, 2012, 2014)

पिछला विजेता: वेस्टइंडीज (2016)

पहला विजेता: इंग्लैंड (2009)

सबसे ज्यादा रन: चार्ली एडवर्ड्स (768 रन)

सबसे ज्यादा विकेट: एलिस पेरी (27 विकेट)

भारत का प्रदर्शन: दो बार सेमीफाइनल में पहुंचना (2009, 2010)

ICC महिला टी20 वर्ल्ड 2018 से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

कब होगा आयोजित: 9 नवंबर से 24 नवंबर 2018

कहां होगा आयोजित: वेस्टइंडीज के तीन शहरों, गयाना, सेंट लूसिया और एंटीगा में।

कुल टीमें: 10 (8 को सीधे एंट्री मिली है, दो क्वॉलिफायर्स बांग्लादेश और आयरलैंड)

कुल मैच: 23

कुल ग्रुप: 10 टीमों को दो ग्रुप ए और बी में बांटा गया है।

ग्रुप ए: वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश

ग्रुप बी: भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, आयरलैंड 

कब और कहां आयोजित हुए हैं महिला टी20 वर्ल्ड कप  

2009- मेजबान देश: इंग्लैंड, विजेता-इग्लैंड

2010- मेजबान देश-वेस्टइंडीज, विजेता-ऑस्ट्रेलिया

2012- मेजबान देश-श्रीलंका, विजेता-ऑस्ट्रेलिया

2014- मेजबान देश-बांग्लादेश, विजेता-ऑस्ट्रेलिया

2016- मेजबान देश-भारत, विजेता-वेस्टइंडीज

2018- मेजबान देश-वेस्टइंडीज*

भारतीय टीम कब-कब खेलेगी मैच:

भारत vs न्यूजीलैंड-9 नवंबर, गयाना (8.30 PM, भारतीय समयानुसार)

भारत vs पाकिस्तान-11 नवंबर, गयाना (8.30 PM, भारतीय समयानुसार)

भारत vs आयरलैंड-15 नवंबर, गयाना (8.30 PM, भारतीय समयानुसार)

भारत vs ऑस्ट्रेलिया-17 नवंबर, गयाना (8.30 PM, भारतीय समयानुसार)

महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), मिताली राज, जेमिमा रोड्रिग्ज, वेदा कृष्णमूर्ति, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट, हेमलता, मानसी जोशी, पूजा वस्त्राकर, अरुंधती रेड्डी।

टॅग्स :आईसीसी महिला टी-20 विश्व कपआईसीसीहरमनप्रीत कौरस्मृति मंधानामिताली राज

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या