ICC Women's Cricket World Cup: वेस्टइंडीज को दोहरा झटका, टीम इंडिया के खिलाफ मैच हारे और धीमी ओवर को लेकर फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना

ICC Women's Cricket World Cup: सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और उपकप्तान हरमनप्रीत कौर के शतकों से भारत ने आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में वेस्टइंडीज को 155 रन से हराया।

By भाषा | Published: March 13, 2022 2:03 PM

Open in App
ठळक मुद्देमंधाना ने 123 गेंद में 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से 119 रन बनाये।भारत ने 317 रन बनाए, जो टूर्नामेंट के इतिहास में उसका सर्वोच्च स्कोर है।हरमनप्रीत ने 107 गेंद में 10 चौकों और दो छक्कों की सहायता से 109 रन जोड़े।

ICC Women's Cricket World Cup: वेस्टइंडीज की खिलाड़ियों पर यहां भारत के खिलाफ आईसीसी महिला वनडे विश्व कप मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिये उनकी फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

स्टेफनी टेलर की टीम को निर्धारित समय से दो ओवर कम पाया गया जिससे आईसीसी मैच रेफरियों के अंतरराष्ट्रीय पैनल सदस्य सांद्रे फिट्ज ने यह जुर्माना लगाया। आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने एक बयान में कहा, ‘‘आईसीसी की खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की न्यूनतम ओवर गति उल्लंघन से संबंधित आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार निर्धारित समय में गेंदबाजी करने में असफल होने के कारण खिलाड़ियों पर प्रत्येक ओवर के लिये उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। ’’

टेलर ने इस उल्लघंन और प्रस्तावित जुर्माने को स्वीकार कर लिया है इसलिये आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। मैदानी अंपायर एलोइस शेरिडन और पॉल विल्सन, तीसरे अंपायर अहमद शाह पखतीन और चौथे अंपायर रूचिरा पालीागुरूगे ने जुर्माना तय किया। भारतीय महिला टीम ने शनिवार को यहां वेस्टंडीज को 155 रन से बड़ी शिकस्त देकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की थी।

टॅग्स :आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कपवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीममिताली राजआईसीसी
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या