बांग्लादेश ने जीता ICC U19 वर्ल्ड कप का खिताब, जानें अब तक की 13 विजेता और रनर-अप टीमें

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के अब तक 13 संस्करण खेले गए हैं और सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम है।

By सुमित राय | Published: February 10, 2020 07:05 AM2020-02-10T07:05:37+5:302020-02-10T07:05:37+5:30

ICC U19 World Cup: List of ICC Under 19 Cricket World Cup Winners of all editions | बांग्लादेश ने जीता ICC U19 वर्ल्ड कप का खिताब, जानें अब तक की 13 विजेता और रनर-अप टीमें

अब तक की आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप की 13 विजेता और रनर-अब टीमें

googleNewsNext
HighlightsU19 वर्ल्ड कप का आयोजन पहली बार साल 1988 में किया गया था और अब तक 13 सीजन का आयोजन हुआ है।आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप का पहला खिताब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान को हराकर अपने नाम किया था।बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पहली बार आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है।

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफ्सट्रूम में खेले गए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को डकवर्थ लुइस नियम से 3 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। बांग्लादेश ने पहली बार आईसीसी का कोई खिताब अपने नाम किया है।

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के अब तक 13 संस्करण खेले गए हैं और सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम है। भारतीय टीम ने अब तक 4 खिताब अपने नाम किए हैं। इस टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार साल 1988 में किया गया था और तब आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप का खिताब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान को हराकर अपने नाम किया था।

सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब सबसे ज्यादा बार जीतने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम है। भारतीय टीम अब तक 4 बार यह खिताब अपने नाम कर चुकी है। भारत ने पहला खिताब 2000 में मोहम्मद कैफ की कप्तानी में अपने नाम किया था। भारत को दूसरा खिताब जीतने के लिए 8 साल का इंतजार करना पड़ा और विराट कोहली की कप्तानी ने भारत ने खिताब अपने नाम किया। इसके बाद भारत ने 2012 में उनमुक्त चंद की कप्तानी में और साल 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तान में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था।

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप की विजेता और रनर अप टीमें

सालविजेता टीम (ICC U19 World Cup Winners) रनर अप टीम (ICC U19 World Cup Runner up)
1988ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान
1998इंग्लैंड न्यूजीलैंड
2000 भारतश्रीलंका
2002ऑस्ट्रेलियादक्षिण अफ्रीका
2004पाकिस्तानवेस्टइंडीज
2006पाकिस्तानभारत
2008भारत दक्षिण अफ्रीका
2010ऑस्ट्रेलियापाकिस्तान
2012भारतऑस्ट्रेलिया
2014दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान
2016वेस्ट इंडीज भारत
2018भारतऑस्ट्रेलिया
2020बांग्लादेशभारत
Open in app