आईसीसी टी20 विश्व कप 2022ः अफगानिस्तान टीम एक भी मैच नहीं जीती, कप्तान ने पद से दिया इस्तीफा, जानें

ICC T20 World Cup 2022: अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टीम के टी20 विश्व कप में लचर प्रदर्शन के बाद तुरंत प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 05, 2022 9:29 AM

Open in App
ठळक मुद्देअफगानिस्तान की टीम टी20 विश्व कप में एक भी मैच में जीत दर्ज नहीं कर सकी।

ICC T20 World Cup 2022: एक विश्व कप का अंत निराशाजनक रहा। फैंस को कहा सॉरी। अफगानिस्तान की जनता से खेद जताया। अफगानिस्तान आईसीसी टी20 विश्व कप में एक भी मैच जीत नहीं सका। (3 हार और दो बारिश के कारण मैच रद्द)। कप्तान मोहम्मद नबी ने तत्काल प्रभाव से कप्तान के रूप में पद छोड़ने का फैसला किया है।

37 वर्षीय ऑलराउंडर ने ट्विटर के माध्यम से घोषणा की और चयन समिति से नाराजगी भी व्यक्त की। अफगानिस्तान ने पर्थ में इंग्लैंड से अपना पहला गेम गंवा दिया था। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने आखिरी दो मैचों में शानदार वापसी की। मेलबर्न में लगातार बारिश की वजह से आयरलैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके मैच धुल गए थे।

नबी ने हालांकि कप्तानी छोड़ने के लिये टूर्नामेंट के लिये टीम की तैयारियों पर निराशा और प्रबंधन व चयन समिति से मतभेदों का हवाला दिया। टीम का टी20 विश्व कप में अभियान शुक्रवार को यहां आस्ट्रेलिया से चार रन की हार से खत्म हुआ, जिसके तुरंत बाद इस 37 साल के खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर अपने फैसले की घोषणा की।

इस स्पिन आल राउंडर ने ट्विटर पर अपना बयान साझा करते हुए लिखा, ‘‘हमारी टी20 विश्व कप की यात्रा खत्म हो गयी, न तो हम और न ही समर्थक इस नतीजे की उम्मीद कर रहे थे। हम भी आपकी तरह ही मैचों के परिणाम से हताश हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिछले एक साल से हमारी टीम की तैयारी उस स्तर की नहीं थी जो एक कप्तान एक बड़े टूर्नामेंट के लिये चाहता है। ’’

नबी ने लिखा, ‘‘यहां तक कि पिछले कुछ दौरों पर टीम प्रबंधन, चयन समिति और मैं एकमत नहीं थे जिसका टीम के संतुलन पर असर पड़ा। इसलिये मैं तुरंत कप्तान के पद से हटने की घोषणा करता हूं और मैं अपने देश के लिये खेलना जारी रखूंगा, जब भी प्रबंधन और टीम को मेरी जरूरत होगी। ’’ 

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपअफगानिस्तान क्रिकेट टीमआईसीसी
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या