ICC Ranking: न्यूजीलैंड के खिलाफ हार से टीम इंडिया को हुआ नुकसान, अब ये हैं टॉप-10 टी20 टीमें

ICC Ranking: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 2-1 से हार के बाद टीम इंडिया को आईसीसी की टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया को नुकसान हुआ है।

By सुमित राय | Published: February 11, 2019 01:42 PM2019-02-11T13:42:03+5:302019-02-11T14:32:12+5:30

ICC Ranking: Indian Team dropped with two points but continue to hold the second spot in ICC T20 Ranking | ICC Ranking: न्यूजीलैंड के खिलाफ हार से टीम इंडिया को हुआ नुकसान, अब ये हैं टॉप-10 टी20 टीमें

ICC Ranking: न्यूजीलैंड के खिलाफ हार से टीम इंडिया को हुआ नुकसान

googleNewsNext
Highlightsन्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया को दो अंको का नुकसान हुआ है।भारतीय टीम 124 अंकों के साथ आईसीसी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर बनी हुई है।आईसीसी टी20 रैंकिंग में 135 प्वाइंट के साथ पाकिस्तान की टीम नंबर वन पर है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 2-1 से हार के बाद टीम इंडिया को आईसीसी की टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया को नुकसान हुआ है और उसके दो अंक कम हो गए है। सोमवार को जारी नई आईसीसी रैंकिंग में दो अंक कटने के बावजूद टीम इंडिया रैंकिंग में अभी भी दूसरे नंबर पर बनी हुई है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में 2-1 से हार के बाद तीन अंकों का नुकसान हुआ है, लेकिन अभी भी वह पहले नंबर पर बनी हुई है। पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद साउथ अफ्रीका को 4 अंकों का फायदा हुआ है और वह तीसरे नंबर पर है। भारत के खिलाफ सीरीज जीत के बाद न्यूजीलैंड को भी चार अंकों का फायदा हुआ है।

आईसीसी टी20 रैंकिंग की टॉप टीमें

टीमप्वाइंट्स
पाकिस्तान135
भारत124
साउथ अफ्रीका118
इंग्लैंड118
ऑस्ट्रेलिया117
न्यूजीलैंड117
विंडीज101
अफगानिस्तान92
श्रीलंका87
बांग्लादेश77

रोहित को फायदा, केएल राहुल को नुकसान

बल्लेबाजों में भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा तीन पायदान चढ़े हैं और केएल राहुल तीन पायदान गिरे हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम शीर्ष पर हैं। रोहित सातवें और राहुल दसवें, जबकि शिखर धवन 11वें स्थान पर है। न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला से बाहर रहे विराट कोहली चार पायदान गिरकर जिम्बाब्वे के हैमिल्टन मसाकाजा के साथ संयुक्त 19वें स्थान पर हैं।

लेग स्पिनर क्रुणाल पंड्या 39 पायदान चढ़कर करियर की सर्वश्रेष्ठ 58वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन एक पायदान चढ़कर 12वें, रॉस टेलर सात पायदान चढ़कर 51वें और टिम सेफर्ट 87 पायदान की छलांग लगाकर 83वें स्थान पर हैं।

आईसीसी टी20 रैंकिंग में शामिल टॉप बल्लेबाज

खिलाड़ीप्वाइंट्स
बाबर आजम (पाकिस्तान)885
कॉलिन मुनरो (न्यूजीलैंड)825
ऑरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)806
इविन लुईस (विंडीज)751
ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)745
फखर जमान (पाकिस्तान)700
रोहित शर्मा (भारत)698
एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड)697
जेसन रॉय (इंग्लैंड)688
केएल राहुल (भारत)677

गेंदबाजों की रैंकिंग में कुलदीप का कमाल

टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने कमाल किया है और आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नए मुकाम पर पहुंच गए है। कुलदीप यादव को न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती दो मैचों में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन तीसरे मैच में उनको खेलने का मौका मिला और उन्होंने 26 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। कुलदीप को इसका फायदा हुआ और वो रैंकिंग में एक स्थान ऊपर पहुंच गए हैं।

आईसीसी की गेंदबाजों की रैंकिंग में अफगानिस्तान के राशिद खान नंबर एक पर बने हुए हैं। वहीं पाकिस्तान के शादाब खान तीसरे नंबर पर हैं। कुलदीप के अलावा शीर्ष दस में भारत का कोई और गेंदबाज नहीं है। कुलदीप के स्पिन जोड़ीदार युजवेंद्र चहल छह पायदान गिरकर 17वें स्थान पर है, जबकि भुवनेश्वर कुमार 18वें स्थान पर बने हुए हैं।

आईसीसी टी20 रैंकिंग में शामिल टॉप गेंदबाज

खिलाड़ीप्वाइंट्स
राशिद खान (अफगानिस्तान)793
कुलदीप यादव (भारत)728
शादाब खान (पाकिस्तान)720
इमाद वसीम (पाकिस्तान)705
आदिल राशिद (इंग्लैंड)676
एडम जम्पा (ऑस्ट्रेलिया)670
शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)658
ईश सोढ़ी (न्यूजीलैंड)657
फहीम अशरफ (पाकिस्तान)644
मिशेल सैंटनर (न्यूजीलैंड)638

आईसीसी टी20 रैंकिंग में शामिल टॉप गेंदबाज

खिलाड़ीप्वाइंट्स
ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रलिया)362
शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)338
मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान)313
महमुदुल्लाह (बांग्लादेश)240
तिसारा परेरा (श्रीलंका)212

 

Open in app