ICC ODI BATTING RANKINGS: विराट से आगे निकले शुभमन गिल, टॉप 5 में तीन भारतीय

ICC ODI BATTING RANKINGS: आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में भारतीय स्टार ओपनर शुभमन गिल पहले स्थान पर बने हुए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है।

By धीरज मिश्रा | Published: November 22, 2023 04:40 PM2023-11-22T16:40:28+5:302023-11-22T16:44:20+5:30

ICC ODI BATTING RANKINGS Shubman Gill number 1 Virat on 3 rohit reach 4 postion | ICC ODI BATTING RANKINGS: विराट से आगे निकले शुभमन गिल, टॉप 5 में तीन भारतीय

photo credit twitter

googleNewsNext
Highlightsविराट कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहुंचे तीसरे स्थान पर कोहली शीर्ष स्थान पर मौजूद शुभमन गिल से 35 रेटिंग अंक पीछे हैंविश्व कप 2023 में कोहली ने 765 रन बनाकार नया रिकॉर्ड बनाया

ICC ODI BATTING RANKINGS: आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में भारतीय स्टार ओपनर शुभमन गिल पहले स्थान पर बने हुए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। खास बात यह है कि आईसीसी की वनडे रैंकिंग में टॉप 5 में तीन भारतीय खिलाड़ी हैं।

पहले पायदान पर जहां शुभमन गिल हैं, दूसरे स्थान पर बाबर आजम, तीसरे स्थान पर विराट कोहली, चौथे नंबर पर रोहित शर्मा और 5वें नंबर पर क्विंटन डी कॉक हैं। हालांकि, पहले पायदान के लिए कोहली महज कुछ प्वाइंट्स से दूर हैं। माना जा रहा है कि जिस तरह की फॉर्म में विराट कोहली हैं वह जल्द ही एक बार फिर आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पहला पायदान हासिल कर लेंगे। मालूम हो कि विराट कोहली अभी हाल में समाप्त हुए विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। उनके नाम 700 से अधिक रन थे। 

जानिए किसके कितने अंक है
आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पहले पायदान पर 826 रेटिंग अंकों के साथ शुभमन गिल नंबर-1 पर बने हुए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर बाबर आजाम की 824 रेटिंग है। तीसरे स्थान पर विराट कोहली हैं उनके 791 अंक है। चौथे स्थान पर रोहित शर्मा हैं उनके कुछ 769 रेटिंग अंक है।

साल 2017 और 2021 में नंबर-1 पर रहे हैं विराट कोहली

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली 1258 दिनों तक आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 पर बने रहे थे। वह साल 2017 से लेकर 20121 तक नंबर-1 स्थान पर रहे। हालांकि, कुछ समय पहले तक पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम पहले पायदान पर थे। लेकिन इस विश्व कप 2023 में अच्छा प्रदर्शन करते हुए शुभमन गिल ने बाबर को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 स्थान हासिल कर लिया। 

Open in app