ICC और फेसबुक के बीच चार साल के लिए हुआ करार, फैंस अब FB पर भी ले पाएंगे क्रिकेट का मजा

ICC and Facebook: आईसीसी ने फेसबुक के साथ डिजिटल कटेंट राइट्स के लिए चार साल के लिए करार किया है, जिससे फैंस अब फेसबुक पर देख पाएंगे क्रिकेट

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 29, 2019 9:53 AM

Open in App
ठळक मुद्देआईसीसी ने फेसबुक के साथ किया डिजिटल कटेंट राइट्स का करारफेसबुक 2023 तक अपने प्लेटफॉर्म पर दिखा पाएगा पोस्ट मैच रिकैप समेत कई चीजें

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने फेसबुक के साथ डिजिटल कटेंट राइट्स के लिए करार किया है। अब फेसबुक 2023 तक भारतीय उपमहाद्वीप में होने वाले आईसीसी ग्लोबल इवेंट्स के लिए आईसीसी का ऐक्सिक्लूसिव डिजिटल कटेंट राइट्स पार्टनर होगा और अगले चार सालों तक अपने प्लेटफॉर्म पर पोस्ट मैच रिकैप दिखाएगा।

ये करार आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 की अभूतपूर्व डिजिटल सफलता के बाद किया गया है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के वीडियो को आईसीसी डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 4.6 अरब बार देखा गया, जिसने क्रिकेट की दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले खेल के तौर पर जगह मजबूत की।

इस करार के मुताबिक, फेसबुक इन चार वर्षों के दौरान मैच रिकैप्स, इन-प्ले की मोमेंट्स, वीडियो फुटेज और अन्य मैचों के फीचर कटेंट उपलब्ध करवाएगा, जिससे करोड़ों क्रिकेट फैंस को इस खेल से अपने जुड़ाव को और गहरा करने का मौका मिलेगा।

आईसीसी सीईओ मनु साहनी ने कहा, 'हम फेसबुक का ग्लोबल क्रिकेट फैमिली में स्वागत करके बेहद खुश हैं। दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले खेलों में से एक का दिनिया के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म के साथ करार हमारे खेल के भविष्य के लिए उत्साहजनक है।' 

वहीं फेसबुक के वीपी और मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा है, 'हम आईसीसी के साझेदार बनकर बेहद उत्साहित हैं और क्रिकेट के सबसे उत्साहजनक पलों को फेसबुक दिखाना और तकनीक के नेतृत्व में क्रिकेट में अगले बदलाव से हम बेहद उत्साहित हैं।'  

उन्होंने कहा कि आईसीसी को फेसबुक के अलावा उसके इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप जैसे अन्य माध्यमों से भी फायदा होगा।

टॅग्स :आईसीसीफेसबुक

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या