ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023: श्रीलंका और जिम्बाब्वे बस एक कदम दूर!, टूट जाएगा वेस्टइंडीज, नीदरलैंड, ओमान और स्कॉटलैंड का सपना, जानें प्वाइंट टेबल

ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023: अंक तालिका में श्रीलंका पहले, जिम्बाब्वे दूसरे और स्कॉटलैंड तीसरे पायदान पर कायम है। नीदरलैंड, वेस्टइंडीज और ओमान की टीम चौथे, पांचवें और छठे पायदान पर है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 30, 2023 10:11 PM2023-06-30T22:11:54+5:302023-06-30T22:12:51+5:30

ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023 Sri Lanka won by 21 runs SL and Zim just one step away WI, Netherlands, Oman Scotland dream will break point table | ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023: श्रीलंका और जिम्बाब्वे बस एक कदम दूर!, टूट जाएगा वेस्टइंडीज, नीदरलैंड, ओमान और स्कॉटलैंड का सपना, जानें प्वाइंट टेबल

file photo

googleNewsNext
Highlightsदो बार की विश्व विजेता टीम वेस्टइंडीज मुश्किल हालात में है।  फाइनल मुकाबला हरारे में 9 जुलाई को खेला जाएगा। भारत में होने वाले टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई करने की उम्मीद है।

ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023: आईसीसी वनडे विश्व कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स चरण मुकाबले खेले जा रहे हैं। टॉप-2 टीमें आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 खेलेगी। श्रीलंका और जिम्बाब्वे बस एक कदम दूर है। दोनों टीम के पास 6-6 अंक हैं।

अंक तालिका में श्रीलंका पहले, जिम्बाब्वे दूसरे और स्कॉटलैंड तीसरे पायदान पर कायम है। नीदरलैंड, वेस्टइंडीज और ओमान की टीम चौथे, पांचवें और छठे पायदान पर है। इसका फाइनल मुकाबला हरारे में 9 जुलाई को खेला जाएगा। दो बार की विश्व विजेता टीम वेस्टइंडीज मुश्किल हालात में है। 

धनंजय डि सिल्वा के करियर की सर्वश्रेष्ठ 93 रन की पारी और महीश तीक्ष्णा के तीन विकेट से श्रीलंका ने आईसीसी वनडे विश्व कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स चरण में नीदरलैंड को 21 रन से हरा दिया। श्रीलंका के इस तरह तीन मैचों में छह अंक हो गये हैं और उसके सुपर सिक्स चरण में शीर्ष दो में रहकर पांच से 19 अक्टूबर तक भारत में होने वाले टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई करने की उम्मीद है।

धनंजय की आठ चौके और दो छक्के जड़ित पारी से श्रीलंका ने छह विकेट पर 96 रन के स्कोर से उबरते हुए 47.4 ओवर में 213 रन का स्कोर खड़ा किया। फिर तीक्ष्णा ने दो ओवर के अंदर तीन विकेट झटक लिए जिससे नीदरलैंड की टीम 40 ओवर में 192 रन पर सिमट गयी।

वानिंदु हसारंगा ने 53 रन देकर दो विकेट झटके। नीदरलैंड के लिए स्कॉट एडवर्ड्स ने नाबाद 67 और वेस्ले बारेसी ने 52 रन बनाये। हरारे में दिन के एक अन्य मुकाबले में आयरलैंड ने सातवें स्थान के प्लेआफ सेमीफाइनल में अमेरिका को छह विकेट से हराया। सीन विलियम्स के लगातार दूसरे शतक से जिम्बाब्वे ने ओमान पर 14 रन की जीत दर्ज की।

जिससे वह भारत में होने वाले 50 ओवर के महासमर के एक कदम करीब पहुंच गया। जिम्बाब्वे ने यहां अपने पहले मैच में ग्रुप ए के प्रदर्शन को जारी रखते हुए ओमान को पराजित किया जिसमें विलियम्स की शानदार फॉर्म जारी रही। ग्रुप चरण में चारों मैच जीतने वाली मेजबान टीम जिम्बाब्वे के अब सुपर सिक्स चरण में छह अंक हो गये हैं जबकि चार अंक उसे ग्रुप चरण से मिले थे।

ओमान ने कश्यप प्रजापति (103 रन) के शतक से 333 रन के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए काफी जोर लगाया लेकिन टीम 50 ओवर में नौ विकेट पर 318 रन ही बना सकी। जिम्बाब्वे ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद विलियम्स के 142 रन (103 गेंद) से सात विकेट पर 332 रन बनाये। विलियम्स अभी तक टूर्नामेंट की पांच पारियों में तीन शतक जड़ चुके हैं और एक 91 रन की पारी खेल चुके हैं।

Open in app