रामायण की तरह अब होगा 'वर्ल्ड कप-2011' का भी रिपीट टेलीकास्ट, जानिए कब और कहां देख सकेंगे

इस नेटवर्क पर 2 अप्रैल को यानी विश्व कप फाइनल (2011) के ठीक 9 साल बाद एक बार फिर भारत-श्रीलंका के बीच पूरे मैच का टेलीकास्ट करेगा।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 1, 2020 04:06 PM2020-04-01T16:06:46+5:302020-04-01T16:15:24+5:30

ICC Cricket World Cup, India vs Sri Lanka at Mumbai, Apr 2 2011 Repeat telecast and Highlights on the Star Sports network | रामायण की तरह अब होगा 'वर्ल्ड कप-2011' का भी रिपीट टेलीकास्ट, जानिए कब और कहां देख सकेंगे

रामायण की तरह अब होगा 'वर्ल्ड कप-2011' का भी रिपीट टेलीकास्ट, जानिए कब और कहां देख सकेंगे

googleNewsNext
Highlights2 अप्रैल 2011 को भारत-श्रीलंका के बीच खेला गया था फाइनल मैच।टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीता था खिताबी मैच।

कोरोना वायरस के चलते इस वक्त पूरे देश में लॉकडाउन है। लोग अपने घरों में मौजूद हैं और परिवार के साथ अपना समय बिता रहे हैं। ऐसे में दूरदर्शन ने अपने चैनलों पर रामायण और महाराभारत का प्रसारण फिर से शुरू कर दिया, जिसे बड़ी तादाद में देखा भी जा रहा है। अब स्टार स्पोर्ट्स ने भी विश्व कप-2011 के फाइनल मुकाबले को अपने नेटवर्क पर फिर से टेलीकास्ट करने का फैसला लिया है।

स्टार स्पोर्ट्स 2 अप्रैल को यानी विश्व कप फाइनल (2011) के ठीक 9 साल बाद एक बार फिर भारत-श्रीलंका के बीच पूरे मैच का टेलीकास्ट करेगा। ये मुकाबला 2 अप्रैल 2011 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर दूसरी बार वनडे विश्व कप अपने नाम किया था।

इस खिताबी मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 274 रन बनाए। मेहमान टीम की ओर से माहेला जयवर्धने ने 103, जबकि कुमार संगाकारा ने 48 रन की पारी खेली थी। भारत की ओर से जहीर खान-युवराज सिंह को 2-2, जबकि हरभजन सिंह को 1 विकेट हाथ लगा था।

टारगेट का पीछा करते हुए भारत को महज 1 रन के स्कोर पर वीरेंद्र सहवाग (0) के रूप में शुरुआती झटका लगा, जिसके बाद सचिन तेंदुलकर (18) भी जल्द चलते बने। यहां से गौतम गंभीर (97) ने विराट कोहली (35) के साथ 83 रन की साझेदारी कर टीम को संभाल लिया और चौथे विकेट के लिए गंभीर ने धोनी के साथ शतकीय साझेदारी की।

गंभीर शतक से महज 3 रन दूर थे और परेरा ने उन्हें बोल्ड कर दिया। यहां से कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 91) ने मोर्चा संभालते हुए युवराज सिंह (नाबाद 21) के साथ मिलकर टीम को 48.2 ओवर में जीत दिला दी। 

पुन: प्रसारण और हाईलाट्स:

दोपहर 2:00 बजे से - विश्व कप 2011 फाइनल: भारत बनाम श्रीलंका (पुन: प्रसारण) - Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 1 Hindi HD, Star Sports First

रात 9:30 बजे से - विश्व कप 2011 फाइनल: भारत बनाम श्रीलंका (हाईलाइट्स) - Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 1 Hindi HD, Star Sports First

Open in app