CPL और IPL खेलने को लेकर उत्साहित मिशेल सैंटनर ने कहा, 'वेस्टइंडीज जाते समय हवाई अड्डे पर लाउंज में कोने में ही बैठा रहूंगा'

Mitchell Santner: न्यूजीलैंड के स्पिनर मिशेल सैंटनर ने कोविड-19 महामारी के बीच यात्रा की आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा कि वह सामाजिक दूरी का पूरा पालन करेंगे

By भाषा | Published: July 31, 2020 1:24 PM

Open in App
ठळक मुद्देमिशेल सैंटनर पहले कैरेबियन प्रीमियर लीग और फिर आईपीएल में खेलते आएंगे नजरसैंटरन ने कोरोना की चिंताओं को लेकर कहा कि मैं सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का करूंगा पालन

क्राइस्टचर्च: कोरोना वायरस महामारी के बीच यात्रा को लेकर आशंकाओं को दरकिनार करते हुए न्यूजीलैंड के स्पिनर मिशेल सैंटनर ने कहा है कि वह अमेरिका के रास्ते वेस्टइंडीज जाते हुए हवाई अड्डे पर लाउंज में एक कोने में बैठे रहेंगे।

कोरोना वायरस महामारी के बीच आगामी कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) और आईपीएल खेलने को लेकर सैंटनर काफी उत्साहित हैं। वह सीपीएल में बारबाडोस ट्रायडेंट्स के लिये खेलेंगे।

उन्होंने न्यूजीलैंड की एक वेबसाइट से कहा, ‘‘यह रोचक है। मैं अमेरिका के रास्ते जाऊंगा और हवाई अड्डे पर लाउंज में कोने में ही बैठा रहूंगा।’’

ड्वेन ब्रावो, मैकलम के साथ क्वारंटाइन में रहना होगा अच्छा: सैंटनर 

उन्होंने कहा, ‘‘हमें मौजूदा हालात में सेहत और सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों की पूरी बुकलेट दी गई है। हम सीधे वेस्टइंडीज जायेंगे। अभी पता नहीं कि पृथकवास कैसा होगा लेकिन ड्वेन ब्रावो और ब्रेंडन मैकलम जैसे मेरे दोस्त वहां हैं जिनके साथ मैं समय बिता सकता हूं।’’

सीपीएल खत्म होने के नौ दिन बाद 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में आईपीएल भी खेला जायेगा। इसमें सैंटनर, केन विलियम्सन, लॉकी फर्ग्युसन और जिम्मी नीशम भाग लेंगे। 

44 टी20 इंटरनेशनल में 52 विकेट लेने वाले सैंटनर आईपीएल के लिए यूएई में अपने न्यूजीलैंड के साथी खिलाड़ियों केन विलियम्सन, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन और जिमी नीशम के साथ जुड़ेंगे, जो सीपीएल के खत्म होने के नौ दिन बाद 19 सितंबर को शुरू होगा।

टॅग्स :कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल)आईपीएल 2020

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या