गांगुली के आउट होने पर पापा से होता झगड़ा, फिर दरवाजा बंद कर रोता था ये क्रिकेटर

कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के इस मिडिल ऑर्डर बल्‍लेबाज ने खुलासा किया है कि...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 31, 2020 4:34 PM

Open in App
ठळक मुद्देनितीश राणा ने 11 मई 2016 को खेला अपना पहला आईपीएल मैच।सौरव गांगुली रहे पसंदीदा क्रिकेटर।

केकेआर के बल्लेबाज नितीश राणा ने पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के प्रति अपनी दीवानगी का खुलासा किया है। इंटरव्यू के दौरान नितीश ने बताया कि वह गांगुली के आउट होने पर खूब रोया करते थे।

नितीश राणा ने कहा, "मेरा भाई राहुल द्रविड़ प्रशंसक था, मैं सौरव गांगुली फैन, जबकि पिता ने सचिन तेंदुलकर को पसंद करते थे। गांगुली के आउट होने पर पापा कुछ ना कुछ बोलते। मैं भागकर अपने कमरे में चला जाता और उसे बंद कर लेता... मैं फिर रोता और गुस्सा हो जाता"।

11 मई 2016 को अपना पहला आईपीएल मैच खेलने वाले नितीश राणा ने कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि आईपीएल का हिस्‍सा बनूंगा। चार से पांच सीजन तो मैं फिरोजशाह कोटला स्‍टेडियम जाकर मैच देखता रहा क्‍योंकि मुझे अक्षय कुमार पसंद हैं और वो उस समय दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के समर्थक थे।"

उन्होंने आगे बताया, "मैं एबी डिविलियर्स को बहुत पसंद करता था। गौतम गंभीर तब दिल्‍ली में थे। वीरेंद्र सहवाग भी वहां थे। मैं सोचता था कि अगर किसी ने इन्‍हें खेलते नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा।"

27 दिसंबर 1993 को दिल्ली में जन्मे नितीश राणा ने अब तक आईपीएल में कुल 46 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 28.55 की औसत से कुल 1085 रन बनाए हैं, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं। इस लीग में नितीश राणा का सर्वोच्च स्कोर 85 रहा है।

टॅग्स :सौरव गांगुलीनीतीश राणाइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)सचिन तेंदुलकरराहुल द्रविड़

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या