सचिन से कोहली की तुलना पर पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर का बड़ा बयान, कहा- वह तेंदुलकर के स्तर के नहीं

पाकिस्तान की ओर से 46 टेस्ट, 265 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले रज्जाक कोहली सचिन तेंदुलकर के स्तर के नहीं हैं।

By भाषा | Published: December 05, 2019 1:17 PM

Open in App
ठळक मुद्देअब्दुल रज्जाक का मानना है कि विराट कोहली के प्रदर्शन में निरंतरता है।रज्जाक ने कहा कोहली महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के स्तर के नहीं हैं।

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक का मानना है कि विराट कोहली के प्रदर्शन में निरंतरता है, लेकिन वह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के स्तर के नहीं हैं। रज्जाक का मानना है कि कुल मिलाकर दुनिया भर में क्रिकेट का स्तर घटा है।

इस ऑलराउंडर ने ‘क्रिकेट पाकिस्तान’ से कहा, ‘‘हमें विश्व स्तर के वैसे खिलाड़ी अब नहीं दिख रहे जिनके खिलाफ हम 1992 से 2007 के बीच खेले। टी20 क्रिकेट ने खेल को बदल दिया है। गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में कोई गहराई नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘विराट कोहली को देखो, जब वह रन बनाता है तो बनाता चला जाता है। हां, वह अच्छा खिलाड़ी है और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है लेकिन मैं उसे सचिन तेंदुलकर के स्तर पर नहीं रखता।’’

पाकिस्तान की ओर से 46 टेस्ट, 265 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले रज्जाक ने ऑस्ट्रेलिया में हाल में संपन्न टेस्ट श्रृंखला के लिए पाकिस्तानी गेंदबाजों को चुनने के तरीके पर भी सवाल उठाए।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह जानकारी है कि जो गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया गए उन्हें इसलिए चुना गया, क्योंकि उन्होंने नेट्स पर सीनियर बल्लेबाजों को परेशान किया। क्या यह चयन के लिए पात्रता है? नेट पर प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन अस्वीकार्य है। आपको पता नहीं होता कि असल मैच स्थिति में वह कैसा प्रदर्शन करेगा।’’

पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया में नाकाम रहे जिससे टीम को दोनों टेस्ट में पारी के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। रज्जाक ने कहा, ‘‘नसीम शाह, हसनैन प्रतिभावान हैं लेकिन मेरा मानना है कि उन्हें टेस्ट मैचों में खिलाना काफी जल्दबाजी है। उन्हें सिखाने और निखारने की जरूरत है।’’

टॅग्स :विराट कोहलीसचिन तेंदुलकरभारतीय क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या