3 खतरनाक बाउंसर और उसके बाद आउट... शोएब अख्तर ने बताया कैसे स्टीव स्मिथ को दिखा देंगे पवेलियन का रास्ता

स्टीव स्मिथ की तुलना भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ की जाती है, लेकिन शोएब अख्तर को लगता है कि वह उन्हें चौथी गेंद पर आउट कर देंगे...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 12, 2020 03:00 PM2020-05-12T15:00:44+5:302020-05-12T15:00:44+5:30

I Can Dismiss Steve Smith On The 4th Ball, Says Pakistani cricketer Shoaib Akhtar | 3 खतरनाक बाउंसर और उसके बाद आउट... शोएब अख्तर ने बताया कैसे स्टीव स्मिथ को दिखा देंगे पवेलियन का रास्ता

3 खतरनाक बाउंसर और उसके बाद आउट... शोएब अख्तर ने बताया कैसे स्टीव स्मिथ को दिखा देंगे पवेलियन का रास्ता

googleNewsNext
Highlightsटेस्ट में 3 दोहरे शतक जड़ चुके स्टीव स्मिथ।शोएब अख्तर ने वनडे करियर में किए 247 शिकार।अख्तर को यकीन, चौथी गेंद पर कर देंगे स्टीव स्मिथ को आउट।

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को लगता है कि वह चौथी गेंद पर ही ऑस्ट्रेलिया के टैलेंटेड बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को आउट कर सकते हैं। उन्होंने ये बात एक ट्वीट के जवाब में कही है।

दरअसल ईएसपीएनक्रिकइंफो ने मौजूदा क्रिकेटर्स और पूर्व क्रिकेटर्स की जोड़ी बनाई, जिसमें बल्लेबाजों और गेंदबाजों को एक साथ रखा गया। इसमें स्टीव स्मिथ के खिलाफ अख्तर को रखा गया।

इस पर शोएब अख्तर ने जवाब दिया, "आज भी 3 खतरनाक बाउंसर और उसके बाद चौथी बॉल पर मैं स्टीव स्मिथ को आउट कर सकता हूं।" 

शोएब अख्तर बनाम स्टीव स्मिथ:

स्टीव स्मिथ का करियर: दाएं हाथ के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन पर अगर नजर डालें, तो उन्होंने 73 टेस्ट मैचों की 131 पारियों में 16 बार नाबाद रहते हुए 7227 रन बनाए हैं। इस दौरान स्मिथ ने 26 शतक, 3 दोहरे शतक और 29 अर्धशतक जड़े। स्मिथ का टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर 239 रहा है। वहीं 125 वनडे मुकाबलों में स्मिथ 86.67 के स्ट्राइक से 4162 रन बना चुका है। इस दौरान स्मिथ 9 सेंचुरी और 25 फिफ्टी लगा चुके हैं। 

बात अगर अंतर्राष्ट्रीय टी20 फॉर्मेट की करें, तो स्मिथ ने 39 मैचों में 4 अर्धशतक की मदद से 681 रन बनाए हैं। स्टीव स्मिथ ने 81 आईपीएल मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1 शतक और 8 अर्धशतक की मदद से 2022 रन जुटाए हैं।

अख्तर के प्रदर्शन पर नजर: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने 46 टेस्ट मैचों की 82 पारियों में 3.37 की इकॉनमी के साथ 178 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 बार पांच शिकार किए है। वहीं 163 वनडे में इस राइट आर्म फास्ट बॉलर 247 शिकार किए। बात अगर 15 टी20 मैचों की करें, तो अख्तर ने 19 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया।

Open in app