Ind vs Win: जीत के बावजूद टीम इंडिया ने की ये बड़ी गलतियां, मैच के बाद कप्तान रोहित ने किया खुलासा

भारतीय टीम ने कड़ी टक्कर के बाद कोलकाता में खेले गए पहले टी-20 मैच में विंडीज को 5 विकेट से हरा दिया।

By सुमित राय | Published: November 05, 2018 10:50 AM

Open in App

भारतीय टीम ने कड़ी टक्कर के बाद कोलकाता में खेले गए पहले टी-20 मैच में विंडीज को 5 विकेट से हरा दिया। विंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रनों का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन 110 रनों के छोटे लक्ष्य को हासिल करने में भारतीय टीम के पसीने छूट गए। जीत से पहले सामने आई मुश्किल के बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि उम्मीद है कि टीम गलतियों से सीखेगी।

बता दें कि 110 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही ती। एक समय 7.3 ओवर में भारतीय टीम ने 45 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद दिनेश कार्तिक ने पारी को संभाला और पहले मनीष पाण्डेय व क्रुणाल पंड्या के साथ मिलकर भारतीय टीम को जीत दिलाई।

मैच के बाद रोहित ने कहा, 'हमें पता था कि विंडीज की ओर से दिए गए लक्ष्य को पाना आसान नहीं है। उम्मीद है कि हम इन गलतियों से सीखेंगे। गेंद के साथ असाधारण प्रदर्शन देखने को मिला। तेज गेंदबाजों के लिए यहां अच्छे मौके थे।'

उन्होंने कहा, 'हालांकि, स्पिनर्स के लिए विकेट निकालना आसान नहीं था। कुल मिलाकर हर क्षेत्र की लिए थोड़ा-थोड़ा था। हमने गेंद से अच्छी शुरुआत की। हमने परिस्थितियों का अच्छे से लाभ उठाया।'

बता दें कि रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारतीय गेंदबाजों ने उनके फैसले को सही साबित किया। कुलदीप यादव ने चार ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए और विंडीज को 109 रनों के स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि विंडीज ने भी अच्छी गेंदबाजी की। कार्लोस ब्रेथवेट और ओसाने थॉमस ने शुरू में दो-दो विकेट झटककर टीम इंडिया को मुश्किल में डाल दिया था।

विंडीज की गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए रोहित ने कहा, 'ओसाने में बहुत प्रतिभा है। यदि वह अच्छे क्षेत्रों में गेंदबाजी करता है तो बल्लेबाजों के लिए उसका सामना करना आसान नहीं होगा। उसे अपनी लंबाई का अतिरिक्त फायदा मिलता है। हम चाहते हैं कि भविष्य में वे और अच्छा करें, लेकिन हमारे खिलाफ नहीं।'

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजरोहित शर्माटीम इंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या