फैंस के निशाने पर आएं हार्दिक पंड्या, यूजर ने लिखा-अहंकार तुझे ले डूबेगा मेरे भाई, विनम्र बनो, मूर्ख मत बनो...

इस बीच एक ट्वीट कर हार्दिक पंड्या फंस गए। वह फैंस के निशाने पर आ गए हैं। हार्दिक पंड्या ने ट्वीट कर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को बधाई दी है। जहीर खान आज 41 साल के हो गए हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 8, 2019 05:52 PM2019-10-08T17:52:42+5:302019-10-08T17:52:42+5:30

Hearty Pandya came on the target of the fans, the user wrote - Arrogance will take you away my brother, be humble, don't be stupid ... | फैंस के निशाने पर आएं हार्दिक पंड्या, यूजर ने लिखा-अहंकार तुझे ले डूबेगा मेरे भाई, विनम्र बनो, मूर्ख मत बनो...

उम्मीद है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग से पहले मैच फिट हो जायेंगे।

googleNewsNext
Highlightsहार्दिक ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एक घरेलू मैच में जहीर की गेंद पर छक्का मार रहे हैं।हार्दिक के कम से कम 12 से 16 सप्ताह (तीन से चार महीने) तक क्रिेकट से बाहर रहने की संभावना है।

भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर हार्दिक पंड्या की लंदन में पीठ की सर्जरी सफल रही, जिसके कारण उन्हें लगभग चार महीने तक क्रिकेट से बाहर रहना पड़ सकता है।

इस बीच एक ट्वीट कर हार्दिक पंड्या फंस गए। वह फैंस के निशाने पर आ गए हैं। हार्दिक पंड्या ने ट्वीट कर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को बधाई दी है। जहीर खान आज 41 साल के हो गए हैं।हार्दिक ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एक घरेलू मैच में जहीर की गेंद पर छक्का मार रहे हैं। हार्दिक पंड्या ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि जन्मदिन मुबारक हो जैक...मुझे उम्मीद है आप भी गेंद को मैदान से बाहर मारेंगे, जैसे कि मैंने यहां किया।'

हार्दिक ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एक घरेलू मैच में जहीर की गेंद पर छक्का मार रहे हैं. एक यूजर ने ट्वीट किया, 'अहंकार तुझे ले डूबेगा मेरे भाई पंड्या..विनम्र बनो, मूर्ख नहीं.'

एक अन्य फैन ने लिखा, 'उम्मीद है कि हार्दिक आप टॉक शो के बाहर भी बेहतरीन प्रदर्शन करोगे और भारत के लिए विश्व कप जीतने में सफल हो पाओगे जैसा कि जहीर ने किया.'

हार्दिक के कम से कम 12 से 16 सप्ताह (तीन से चार महीने) तक क्रिेकट से बाहर रहने की संभावना है और उम्मीद है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग से पहले मैच फिट हो जायेंगे। बीसीसीआई ने शनिवार को मेडिकल बुलेटिन जारी किया, ‘‘हार्दिक पंड्या ने बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 22 सितंबर को भारत के अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत की थी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने इंग्लैंड में रीढ की हड्डी विशेषज्ञ के पैनल से बात की और उन्होंने सर्जरी की सलाह दी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह आलराउंडर दो अक्टूबर को टीम इंडिया के फिजियोथेरेपिस्ट योगेश परमार के साथ लंदन गया। शुक्रवार को सर्जरी हुई जो सफल रही। हार्दिक जल्द ही रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया शुरू कर देंगे। ’’ हार्दिक ने शनिवार को इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो लगाते हुए लिखा, ‘‘सर्जरी सफल रही। आप सभी की शुभकामनाओं के लिये शुक्रिया। जल्द ही वापसी करूंगा।

तब तक मेरी कमी महसूस कीजिये। ’’ भारत के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी पीठ में ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही टेस्ट श्रृंखला से बाहर हैं। हार्दिक भारतीय टीम के दूसरे अहम सदस्य है, जो टीम से बाहर चल रहे हैं। 

Open in app