ऑपरेशन के बाद इस तरह तैयारी कर रहे हैं हार्दिक पंड्या, वीडियो शेयर कर कहा- हर दिन हो रहा हूं मजबूत

हार्दिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया और बताया कि वह हर दिन मजबूत हो रहे हैं।

By सुमित राय | Published: December 12, 2019 10:28 AM2019-12-12T10:28:03+5:302019-12-12T10:28:03+5:30

Hardik Pandya hits gym after Back Injury and operation | ऑपरेशन के बाद इस तरह तैयारी कर रहे हैं हार्दिक पंड्या, वीडियो शेयर कर कहा- हर दिन हो रहा हूं मजबूत

ऑपरेशन के बाद इस तरह तैयारी कर रहे हैं हार्दिक पंड्या, वीडियो शेयर कर कहा- हर दिन हो रहा हूं मजबूत

googleNewsNext
Highlightsहार्दिक पंड्या पीठ की सर्जरी के बाद फिटनेस पाने की कोशिश में जुटे हैं। हार्दिक ने जिम का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'हर दिन मजबूत हो रहा हूं।'

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पीठ की सर्जरी के बाद फिटनेस पाने की कोशिश में जुटे हैं और इसके लिए वह दिन रात मेहनत कर रहे हैं। हार्दिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया और बताया कि वह हर दिन मजबूत हो रहे हैं।

हार्दिक पंड्या रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे और फीजियो के साथ जोरदार प्रैक्टिस कर रहे हैं। हार्दिक ने जिम का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'हर दिन मजबूत हो रहा हूं।'

बता दें कि हार्दिक पंड्या अगले साल जनवरी-फरवरी में न्यूजीलैंड दौरे के दौरान टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। पंड्या ने हाल ही एक इंटरव्यू में बताया था कि मुझे लगा कि यह सही समय था क्योंकि अगर मैं चार महीने का समय लेता हूं तो मैं न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले वापसी कर पाऊंगा। यह मेरी योजना थी ताकि मैं कुछ अंतर्राष्ट्रीय मैच, आईपीएल और फिर टी-20 विश्व कप में खेल सकूं।'

हार्दिक पंड्या को पिछले साल एशिया कप के दौरान पीठ में इंजुरी हुई थी, जिसके बाद उन्होंने टीम में वापसी की और आईपीएल के अलावा वर्ल्ड कप में भी खेला, लेकिन इस साल सितंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान एक बार फिर उन्हें परेशानी हुई। इसके उन्होंने पीठ की सर्जरी कराने का फैसला किया।

हार्दिक पंड्या ने टी20 क्रिकेट में 147.61 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। पंड्या के नाम 40 मैचों में 310 रन दर्ज है। इसके अलावा पंड्या ने 54 वनडे मैचों में 115.57 958 रन बनाए हैं। इसके अलावा हार्दिक के नाम टेस्ट क्रिकेट में 11 मैचों में 532 रन है।

Open in app