टीम इंडिया से सस्पेंड होने के बाद ऐसा हो गया हार्दिक पंड्या का हाल, पिता ने किया खुलासा

महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के बाद टीम इंडिया से निलंबित किए गए खिलाड़ी हार्दिक पंड्या काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं।

By सुमित राय | Published: January 16, 2019 12:15 PM2019-01-16T12:15:37+5:302019-01-16T12:15:37+5:30

Hardik Pandya avoids stepping out of house and stops taking calls, says Father Himanshu Pandya | टीम इंडिया से सस्पेंड होने के बाद ऐसा हो गया हार्दिक पंड्या का हाल, पिता ने किया खुलासा

अपने पिता हिमांशु पंड्या के साथ हार्दिक पंड्या

googleNewsNext

चैट शो 'कॉफी विद करण' में महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के बाद टीम इंडिया से निलंबित किए गए खिलाड़ी हार्दिक पंड्या काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। टीम इंडिया से सस्पेंड होने के बाद हार्दिक पंड्या घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं और ना ही किसी के फोन कॉल का जवाब दे रहे हैं। इस बात का खुलासा हार्दिक के पिता हिमांशु पंड्या ने किया है।

मिड-डे से बात करते हुए हिमांशु पंड्या ने बताया, 'जब से वह ऑस्ट्रेलिया से वापस लौटा है, उसने घर से बाहर कदम नहीं रखा है। वह किसी भी फोन कॉल का जवाब भी नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि हार्दिक ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वनडे मैच देखा और आराम किया।

हार्दिक के पिता ने कहा, 'यह त्योहार का सीजन है और इस समय गुजरात में सार्वजनिक अवकाश होता है। क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम के कारण वो पिछले कुछ सालों से घर पर नहीं रहे, लेकिन इस साल घर पर होने के बावजूद उसके त्योहार नहीं मनाया।'

उन्होंने कहा, 'हार्दिक को मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाना बहुत पसंद है और उसके पास इस बार पतंग उड़ाने का मौका भी था, लेकिन प्रतिकूल स्थिति के कारण ना उसने त्योहार मनाया और ना ही पतंग उड़ाई।'

बता दें कि हार्दिक पंड्या और केएल राहुल ने हाल ही में करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' शो में हिस्सा लिया था। चैट शो में पंड्या ने कई महिलाओं के साथ संबंध होने का दावा किया और यह भी बताया कि वह इस मामले में अपने परिजनों के साथ भी खुलकर बात करता है। राहुल अपने संबंधों के बारे में जवाब देने में हालांकि अधिक संयमित दिखे। जब कार्यक्रम के मेजबान करण जौहर ने पूछा कि क्या उन्होंने ‘ऐसा साथियों के कमरे में किया’ तो पंड्या और राहुल दोनों ने हां में जवाब दिया।

शो के प्रसारित होने के बाद से ही दोनों खिलाड़ियों की, विशेषकर पंड्या की टिप्पणियों की कड़ी आलोचना की जा रही है और इससे टीम संस्कृति को लेकर चिंता जताई जा रही है। कप्तान विराट कोहली ने भी उनकी टिप्पणियों को अनुचित करार दिया, जिसके कुछ घंटे बाद ही पंड्या और राहुल को भारतीय क्रिकेट प्रशासकों ने निलंबित कर दिया।

पंड्या के पिता ने कहा, 'वह इस निलंबन से बहुत निराश है और टीम शो पर दिए अपने बयान को लेकर माफी भी मांग चुका है। वह अपनी इस गलती को नहीं दोहराने के लिए वचनबद्ध है।'

उन्होंने कहा, 'हमने इस विषय पर हार्दिक से बात नहीं करने का फैसला किया है। यहां तक कि उसके बड़े भाई क्रुनाल ने भी उनके साथ इस पूरे मामले में कोई चर्चा नहीं की है। हम बीसीसीआई के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।'

Open in app