GT vs RR Final IPL 2022: गुजरात टाइटंस चैंपियन, आईपीएल जीतने वाली 7वीं टीम, गिल ने छक्का मार कप पर किया कब्जा

GT vs RR Final IPL 2022: गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग खिताब जीत लिया। गुजरात टाइटंस ने कामयाबी नया इतिहास रच दिया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 29, 2022 11:40 PM

Open in App
ठळक मुद्देहार्दिक ने चार ओवर में सिर्फ 17 रन देकर तीन विकेट लिये।राशिद खान ने चार ओवर में सिर्फ 18 रन देकर एक विकेट लिया।राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।

GT vs RR Final IPL 2022: आईपीएल खिताब के लिए आखिरी तिलिस्म तोड़ते हुए गुजरात टाइटंस ने बाजी मार ली। दिग्गजों को जमींदोज करके अपने पहले ही सफर में सिरमौर बनी गुजरात टाइटंस ने कामयाबी नया इतिहास रच दिया। पहली बार गुजरात की टीम चैंपियन बन गई। 7 विकेट से जीत हासिल की।

गुजरात टाइटंस आईपीएल खिताब जीतने वाली 7वीं टीम है। मुंबई इंडियंस (5), चेन्नई सुपर किंग्स (4), कोलकाता नाइट राइडर्स (2), राजस्थान रॉयल्स( 1), सनराइजर्स हैदराबाद (1) और डेक्कन चाजर्स ने भी एक बार खिताब पर कब्जा किया है।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फाइनल मुकाबला खत्म हुआ। गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स में कांटे की टक्कर देखने मिली। पंद्रह वर्ष पहले (2008) आईपीएल के पहले सफर में सुनहरी शुरुआत करने वाले राजस्थान रॉयल्स को निराश हाथ लगी।

एक आईपीएल सीजन में स्पिनर द्वारा सर्वाधिक विकेटः

 27 वाई चहल (2022) *

26 इमरान ताहिर (2019)

26 डब्ल्यू हसरंगा (2022)

24 एस नरेन (2012)

24 हरभजन सिंह (2013)।

आईपीएल फाइनल में 30 प्लस रन और 3 विकेटः

56 और 3/22 यूसुफ पठान आरआर बनाम सीएसके 2008

34 और 3/17 हार्दिक पांड्या जीटी बनाम आरआर 2022।

लीग चरण में प्रथम स्थान हासिल करने वाली टीम और खिताब जीतने वाली टीमः

 2008 में राजस्थान रॉयल्स

2017, 2019 और 2020 में मुंबई इंडियंस

2022 में गुजरात टाइटन्स।

आईपीएल जीतने वाले भारतीय कप्तानः

एमएस धोनी

गौतम गंभीर

रोहित शर्मा

हार्दिक पांड्या।

एक ही टीम से ऑरेंज और पर्पल कैप विजेताः

2013 में सीएसके के लिए एम हसी और डी ब्रावो

2017 में SRH के लिए डी वार्नर और भुवनेश्वर कुमार

जे बटलर और वाई चहल 2022 में आरआर के लिए।

कप्तान हार्दिक पंड्या के हरफनमौला प्रदर्शन से गुजरात टाइटंस ने रविवार को फाइनल में राजस्थान रॉयल्स पर सात विकेट से एकतरफा जीत दर्ज करके अपने पहले ही सत्र में इंडियन प्रीमियर लीग खिताब अपने नाम कर लिया।

उन्नीसवें ओवर की पहली ही गेंद पर ओबेद मैकॉय को छक्का जड़कर शुभमन गिल ने जब जीत की औपचारिकता पूरी की तो एक लाख से अधिक दर्शकों की तालियों और शोर से नरेंद्र मोदी स्टेडियम गूंज उठा। एक नयी नवेली टीम को दुनिया की इस सबसे लुभावनी क्रिकेट लीग का सिरमौर बनाने का श्रेय किसी को जाता है तो उसके ‘कैप्टन कूल’ हार्दिक पंड्या को।

पहले गेंदबाजी में चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लेते हुए उन्होंने रॉयल्स को नौ विकेट पर 130 के स्कोर पर रोक दिया। जवाब में दो विकेट जल्दी गिरने पर 30 गेंद में 34 रन बनाकर टीम को दबाव से निकाला। टाइटंस ने 11 गेंद और सात विकेट बाकी रहते मैच जीत लिया।

गिल 43 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि डेविड मिलर ने सिर्फ 19 गेंद में 32 रन बनाये जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था। गुजरात ने रिधिमान साहा (पांच) और मैथ्यू वेड (आठ) के विकेट जल्दी गंवा दिये थे।

इससे पहले राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया हालांकि उनका कोई भी बल्लेबाज टिककर खेल नहीं सका। वहीं अपने घरेलू मैदान पर एक लाख से अधिक दर्शकों के सामने गुजरात के गेंदबाजों ने उन पर दबाव बना दिया।

जोस बटलर (35 गेंद में 39) और यशस्वी जायसवाल (16 गेंद में 22 रन) के बल्ले से ही कुछ रन निकल सके। हार्दिक ने चार ओवर में सिर्फ 17 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 18 रन देकर एक विकेट लिया।

टॅग्स :आईपीएल 2022गुजरात टाइटन्सहार्दिक पंड्याराजस्थान रॉयल्ससंजू सैमसनराशिद खानगैरी कर्स्टनIPLबीसीसीआईगुजरात
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या