कपिल देव को पड़ा दिल का दौरा, विराट कोहली का भावुक ट्वीट, लिखा-जल्दी ठीक हो जाइए पाजी

पूर्व भारतीय क्रिकटे कप्तान कपिल देव की दिल्ली के ओखला में स्थित फोर्टिस एस्कोर्ट्स अस्पताल में एंजियोप्लास्टी की गई है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 23, 2020 4:06 PM

Open in App
ठळक मुद्देपूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को पड़ा दिल का दौरा।दिल्ली के ओखला में फोर्टिस एस्कोर्ट्स अस्पताल में हुआ ऑपरेशन।विराट कोहली समेत दिग्गज खिलाड़ियों ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना।

भारत के विश्व कप क्रिकेट कप्तान कपिल देव दिल के दौरे के बाद शुक्रवार को एंजियोप्लास्टी की गयी और उनको अगले दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है।

अस्पताल ने कहा, ‘‘क्रिकेटर कपिल देव 23 अक्टूबर को सीने में दर्द की शिकायत के बाद रात को एक बजे फोर्टिस एस्कोर्ट्स हार्ट इंस्टिट्यूट (ओखला रोड) में आए थे। उनकी जांच की गयी और रात में ही आपात कोरोनरी एंजियोप्लास्टी की गयी। इस समय वह डॉ. अतुल माथुर और उनकी टीम की देखरेख में आईसीयू में हैं। उनकी हालत स्थिर है। उन्हें दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है।’’

सोशल मीडिया पर क्रिकेट जगत ने उनकी तेजी से उबरने की कामना की...

दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा, ‘‘अपना ध्यान रखें। आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहा हूं।’’

भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट किया, ‘‘आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना कर रहा हूं। जल्दी ठीक हो जाइये पाजी।’’

भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने ट्वीट किया, ‘‘कपिल देव सर आपके जल्दी से ठीक होने की कामना करता हूं। हमेशा मजबूत रहिये।’’

इस महान ऑल राउंडर के पूर्व साथी मदनलाल ने ट्वीट किया, ‘‘जिन्होंने भी जानने के लिये फोन किया, आपकी प्रार्थनायें परिवार को पहुंचा दी गयी हैं जिन्हें आभार के साथ लिया गया है। कैप्स (कपिल), स्वस्थ और मजबूत रहिये। ’’

कपिल देव के प्रदर्शन पर एक नजर

भारत के महान क्रिकेटरों में से एक कपिल ने 131 टेस्ट और 225 वनडे खेले हैं। वह क्रिकेट के इतिहास में एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने 400 से ज्यादा (434) विकेट अपने नाम कर टेस्ट मैचों में 5000 से ज्यादा रन जुटाये हैं। कपिल को 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।

टॅग्स :कपिल देवविराट कोहलीसचिन तेंदुलकरशिखर धवन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या