Highlightsफ्लॉप रहे संजू सैमसन को है गौतम गंभीर का पूरा समर्थनगंभीर कुछ और खेलों के लिए सैमसन का समर्थन कर सकते हैं लेकिन ध्रुव जुरेल और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ी भी कतार में हैं
India-Sri Lanka In T20I Series: श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज को भारतीय टीम ने 3-0 से अपने नाम किया। भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर और टी20 के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव की ये पहली सिरीज थी। इस सीरीज में जहां सूर्यकुमार ने अपनी कप्तानी का कौशल दिखाया वहीं कोच गौतम गंभीर ने साबित किया कि वह हमेशा खिलाड़ियों के साथ खड़े रहते हैं। सिरीज के दो मुकाबलों में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के खेलने का मौका मिला और दोनो ही मैच में सैमसन शून्य पर आउट हुए। लेकिन अंतिम मुकाबले में जब सुपर ओवर में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराया तो गंभीर ने डग आउट में सैमसन को गले लगा लिया। इसका वीडियो भी सामने आ गया है।
दरअसल इस सिरीज में संजू सैमसन के पास भारतीय T20I टीम में स्थायी जगह पाने का शानदार मौका था। सैमसन को पहले मुकाबले में जगह नहीं मिली। लेकिन इसके बाद अंतिम दो मैचों के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। लेकिन वह दोनों मैच मिलाकर केवल पांच गेंद ही खेल सके। सैमसन लगातार दो बार शून्य पर आउट हो गए। सैमसन का विकेट के पीछे भी खराब प्रदर्शन रहा और उन्होंने अंतिम गेम में तीन कैच छोड़े।
टी20 इंटरनेशनल में संजू सैमसन का औसत 20 से कम है। संजू सैमसन जैसे क्षमता वाले खिलाड़ी के लिए यह उनके कौशल के साथ न्याय नहीं करता है। अगर हम पिछले छह महीनों में सैमसन के प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने पिछली श्रृंखला में जिम्बाब्वे के खिलाफ 58 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा वह फेल रहे हैं। वह टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं लेकिन जब भी उन्हें मौका मिला है उन्होंने इसे गंवा दिया है।
भारत के कोच गौतम गंभीर संजू सैमसन को बहुत महत्व देते हैं और उनका फैसला यह तय करने में महत्वपूर्ण होगा कि सैमसन का करियर यहां से किस दिशा में जाएगा। गंभीर कुछ और खेलों के लिए सैमसन का समर्थन कर सकते हैं और उन्हें लंबे समय तक मौका दे सकते हैं। लेकिन ध्रुव जुरेल और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ी भी कतार में हैं। ऋषभ पंत पहले से ही भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए सबसे बड़े दावेदार हैं।