गंभीर का विराट कोहली पर तंज, कहा, 'वह कप्तानी में इसलिए सफल क्योंकि उनके पास रोहित-धोनी हैं'

Gautam Gambhir: पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा है कि विराट कोहली की भारतीय कप्तान के तौर पर सफलता की वजह रोहित और धोनी जैसे खिलाड़ी हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 20, 2019 9:19 AM

Open in App
ठळक मुद्देगंभीर ने कहा, विराट कोहली की कप्तानी में सफलता की वजह रोहित-धोनी जैसे खिलाड़ीगंभीर ने कहा, किसी कप्तान की असली परीक्षा फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करने पर होती है

क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर ने एक बार फिर से विराट कोहली की कप्तानी क्षमता पर सवाल उठाए हैं। गंभीर ने कहा कि भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर कोहली की सफलता का श्रेय इस बात को जाता है कि उनके पास रोहित शर्मा और एमएस धोनी जैसे खिलाड़ी हैं। 

गंभीर ने साथ ही ये भी कहा कि किसी के कप्तानी की असली परीक्षा तब होती है जब आईपीएल में किसी फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करते हैं।  

'कोहली कप्तानी में इसलिए सफल, क्योंकि उनके पास रोहित-धोनी'

एक यूनिवर्सिटी के छात्रों से चर्चा के दौरान गंभीर ने पत्रकारों से कहा, 'अभी भी उन्हें (कोहली) काफी रास्ता तय करना है। पिछले वर्ल्ड कप में कोहली ने काफी अच्छा किया, लेकिन उन्हें अभी लंबा सफर तय करना है। इंटरनेशनल क्रिकेट में वह इतनी अच्छी कप्तानी इसलिए करते हैं क्योंकि उनके पास रोहित शर्मा हैं, उनके पास लंबे समय तक धोनी थे।' 

गंभीर ने कहा, 'कप्तानी की साख तब बनती है जब आप किसी फ्रेंचाइजी की कप्तानी करते हैं और जब बाकी के खिलाड़ी आपका समर्थन नहीं कर रहे होते हैं।'

बीजेपी सांसद गंभीर ने कहा, 'इस बारे में मैंने जब भी बात की है मैं ईमानदार रहा हूं। देखिए रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए क्या हासिल किया है, धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए क्या हासिल किया है, अगर आप उससे आरसीबी की तुलना करते हैं, तो हर कोई परिणाम देख सकता है।'

विराट कोहली हाल ही में एमएस धोनी को पीछे छोड़ते हुए 28 टेस्ट जीत के साथ भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बने हैं। वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत के साथ ही कोहली ने धोनी के 27 टेस्ट जीत के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

टॅग्स :गौतम गंभीरविराट कोहलीरोहित शर्माएमएस धोनीभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या