गौतम गंभीर ने सुझाए उन 3 युवा खिलाड़ियों के नाम, जो ले सकते हैं एमएस धोनी की जगह

Gautam Gambhir: एमएस धोनी के संन्यास के मुद्दे पर गौतम गंभीर ने उन 3 युवा खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जो ले सकते हैं इस स्टार खिलाड़ी की जगह

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 19, 2019 12:05 PM

Open in App
ठळक मुद्देगौतम गंभीर ने एमएस धोनी के संन्यास को लेकर रखी अपनी रायगंभीर ने लिया पंत, किशन और सैमसन का नाम, जो ले सकते हैं धोनी की जगहगंभीर का कहना है कि पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान धोनी का सुनहरा दौर बीत चुका है

भारतीय टीम के वर्ल्ड कप 2019 से बाहर होने के बाद से ही एमएस धोनी के संन्यास को लेकर अटकलें जारी हैं। कइयों का मानना है कि एमएस धोनी जल्द संन्यास ले सकते हैं, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि ये विकेटकीपर बल्लेबाज 2020 टी20 वर्ल्ड कप खेल सकता है। हालांकि इस बारे में न तो धोनी और न ही बीसीसीआई की तरफ से कोई अपडेट आया है।

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने उन तीन युवा खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जिन्हें भविष्य में धोनी की जगह लेने वाले खिलाड़ियों के तौर पर तैयार किया जा सकता है, क्योंकि उनका मानना है कि इस पूर्व भारतीय कप्तान का सुनहरा दौर बीत चुका है।

गंभीर ने बताए धोनी की जगह लेने वाले तीन खिलाड़ियों के नाम

गंभीर ने कहा कि धोनी जब कप्तान थे तो उन्होंने भविष्य को ध्यान में रखते हुए युवा खिलाड़ियों में निवेश किया था, तो अब उसी तरह भावुक की बजाय व्यावहारिक निर्णय लिए जाने की जरूरत है।

गंभीर ने एक टीवी शो में कहा, 'भविष्य की तरफ देखना जरूरी है। और जब धोनी कप्तान थे तो उन्होंने युवाओं में निवेश किया था। मुझे याद है कि धोनी ऑस्ट्रेलिया में  कहते थे कि मैं, सचिन और सहवाग सीबी सीरीज (2012) में इसलिए नहीं खेल सकते क्योंकि मैदान काफी बड़े थे। उन्होंने वर्ल्ड कप के लिए युवा खिलाड़ियों की मांग की थी। इसलिए भावुक फैसले के बजाय व्यावहारिक निर्णय लेना जरूरी है।'

गंभीर ने कहा, 'और ये समय युवा खिलाड़ियों को तैयार करने का है। चाहे वह ऋषभ पंत, संजू सैमसन या ईशान किशन हो या फिर कोई अन्य विकेटकीपर, जिसमें भी माना जाता है कि क्षमता है उसे विकेटकीपर बनाया जाना चाहिए। उन्हें डेढ़ साल तक मौका दो और अगर अगर वह अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहते हैं, तो दूसरों को भी आजमाया जाना चाहिए। तब हम जान पाएंगे कि अगले वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का कीपर कौन होगा।'

आईसीसी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार के बाद अब भारतीय टीम का ध्यान 3 अगस्त से शुरू हो रहे वेस्टइंडीज दौरे पर है। इस दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन शुक्रवार (19 जुलाई) को होना था, लेकिन अब ये चयन शनिवार या रविवार को हो सकता है।

टॅग्स :गौतम गंभीरएमएस धोनीऋषभ पंतसंजू सैमसनईशान किशन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या