कोरोना संकट के बावजूद इंग्लैंड में महिला क्रिकेट में निवेश के लिए पैसा सुरक्षित रखेगा ईसीबी

England and Wales Cricket Board: कोरोना सकंट से पैदा हुआ आर्थिक दुष्परिणामों के बावजूद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड महिला क्रिकेट में निवेश के लिए पैसा सुरक्षित रखेंगे

By भाषा | Published: May 21, 2020 2:19 PM

Open in App

लंदन: इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के एक उच्च अधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के आर्थिक दुष्परिणामों के बावजूद महिला क्रिकेट में भारी निवेश के लिये धन सुरक्षित रखा जायेगा।

ईसीबी में महिला क्रिकेट की प्रबंध निदेशक क्लेयर कोनोर ने कहा कि इसकी कोई गारंटी नहीं है लेकिन महिला और जूनियर महिला क्रिकेट के विकास के लिये लाखों पाउंड लगाने को लेकर बोर्ड प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा,‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि हम अपनी ओर से पूरी कोशिश करेंगे। महिला क्रिकेट में निवेश की रक्षा की प्रबल इच्छाशक्ति है।’’ 

क्रिकेटरों और क्लबों ने अपने पड़ोसियों की सहायता के लिए 200 से अधिक पहलों के जरिए, जिनमें चैरिटी रन से लेकर फूड डिलीवरी तक का आयोजन किया गया है। कोरोन वायरस से अब तक ब्रिटेन में 35,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और खेलों को रोक दिया गया है। 

अपने खेलने के दिनों में इंग्लैंड की कप्तानी करने वाले कॉनर ने कहा, "हम एक विशाल, कठिन जंग का बहुत छोटा हिस्सा हैं।" 

टॅग्स :इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या