2011 वर्ल्ड कप फिक्सिंग आरोपों की जांच के लिए उपुल थरंगा के बाद कुमार संगकारा को पूछताछ के लिए बुलाया गया

Kumar Sangakkara: पूर्व खेल मंत्री द्वारा 2011 वर्ल्ड कप फाइनल फिक्स होने को लेकर लगाए गए आरोपों की जांच के मामले में पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को पूछताछ के लिए बुलाया गया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 02, 2020 1:13 PM

Open in App
ठळक मुद्दे2011 वर्ल्ड कप फिक्सिंग मामले में पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को पूछताछ के लिए बुलाया गया है2011 वर्ल्ड कप फिक्सिंग मामले में अरविंद डिसिल्वा, उपुल थरंगा से हो चुकी है पूछताछ

पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा को 2011 वर्ल्ड कप मैच फिक्सिंग आरोपों के मामले में समन भेजा गया है। भारत ने मुंबई के वानखेड़े में खेले गए फाइनल में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर खिताबी जीत दर्ज की थी। हाल ही में श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथगमागे ने वर्ल्ड कप फाइनल फिक्स होने का दावा किया था।

2011 में श्रीलंका के खेल मंत्री रहे अलथुगमागे ने आरोप लगाया कि उनके देश ने वर्ल्ड कप फाइनल को भारत को बेच दिया था। श्रीलंका सरकार ने उनके आरोपों के बाद मामले की जांच शुरू कर दी। इस मामले में पुलिस की एक विशेष इकाई पहले ही श्रीलंका के पूर्व मुख्य चयनकर्ता और कप्तान अरविंद डिसिल्वा और 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में खेले बल्लेबाज उपुल थरंगा से पूछताछ कर चुकी है।

2011 वर्ल्ड कप फिक्सिंग मामले को लेकर कुमार संगकारा से होगी पूछताछ

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, संगकारा से पुलिस गुरुवार को पूछताछ कर सकती है। वह 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत से हारने वाली श्रीलंकाई टीम के कप्तान थे। भारत ने गौतम गंभीर और एमएस धोनी के अर्धशतकों की मदद से 275 रन का लक्ष्य 10 गेंदे बाकी रहते ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।  

इससे पहले अरविंद डिसिल्वा से मंगलवार को करीब छह घंटे पूछताछ हुई थी। वह 2011 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिसिल्वा ने श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री के अपने देश के वर्ल्ड कप फाइनल जानबूझकर हारने के दावे को गलत बताया था। इससे पहले अलथुगमागे ने अपने दावे में कहा था कि वर्ल्ड कप फाइनल फिक्स था और इसकी जांच की जानी चाहिए। इससे पहले संगकारा ने भी इस दावे पर सवाल उठाते हुए इसका सबूत मांगा था और कहा था कि अगर उनके पास सबूत है तो उन्हें आईसीसी के पास जाना चाहिए। संगा के अलावा पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने भी इन आरोपों को खारिज किया था।

टॅग्स :कुमार संगकाराश्रीलंका क्रिकेटश्रीलंका क्रिकेट टीमभारत vs श्रीलंकाआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या