रिद्धिमान साहा की जगह पंत को मौका देने पर भड़के पूर्व चीफ सेलेक्टर, कहा, 'टीम मैनेजमेंट साहा के करियर के साथ खेल रहा है'

Wriddhiman Saha: घरेलू सीजन में विकेटकीपिंग करने वाले रिद्धिमान साहा की जगह भारतीय टीम मैनेजमेंट ने न्यूजीलैंड दौरे पर ऋषभ पंत को दिया मौका, पूर्व मुख्य चयनकर्ता ने उठाए सवाल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 04, 2020 2:55 PM

Open in App
ठळक मुद्देपाटिल ने पूछा, 'आप रिद्धिमान साहा के बैटिंग के आत्मविश्वास को क्यों खत्म कर रहे हैं?'पाटिल ने कहा, पंत को प्रमोट करना सही, पर साहा का करियर खत्म करना गलत

पूर्व भारतीय क्रिकेट और मुख्य चयनकर्ता रहे संदीप पाटिल ने कहा कि जिस तरह से वर्तमान टीम मैनेजमेंट रिद्धिमान साहा को हैंडल कर रहा है उससे वह खुश नहीं हैं। घरेलू सीजन में विकेटकीपिंग करने के बाद साहा को न्यूजीलैंड दौरे पर मौका नहीं दिया गया और उनकी जगह ऋषभ पंत को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी गई। 

ये बात पाटिल को पसंद नहीं आई और उन्होंने मैनेजमेंट की सोच पर सवाल उठाए। mid.day.com को दिए इंटरव्यू में साहा ने कहा, 'आप ऋषभ पंत को प्रमोट कर रहे हैं लेकिन रिद्धिमान साहा के करियर के साथ खेल रहे हैं।'पाटिल ने कहा कि साहा बल्ले से दमदार प्रदर्शन करते हैं और मैनेजमेंट को उन्हें विदेशी परिस्थितियों के लिए नहीं चुनकर उनका विश्वास नहीं हिलाना चाहिए।

रिद्धिमान साहा को मौका नहीं दिए जाने से भड़के पाटिल

पाटिल ने कहा, 'साहा हमेशा ही विकेटकीपर के रूप में मेरी पहली पसंद होंगे क्योंकि आपको अनुभव की जरूरत होती है और वह ज्यादा अनुभवी हैं। साहा ने साथ ही हमेशा टीम को बचाया है तो आप क्यों उनकी बैटिंग के आत्मविश्वास को खत्म कर रहे हैं? मुझे पता है कि साहा सक्षम हैं, मैं वेस्टइंडीज में था, जब उन्होंने वह शतक जमाया था।'

कोहली ने सीरीज गंवाने के बाद किया था पंत का बचाव

सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि ऋषभ पंत को काफी मौके मिले हैं, लेकिन टीम अब भी इस युवा खिलाड़ी की जगह किसी और को आजमाने के बारे में नहीं सोच रही है। कोहली ने साथ ही कहा था कि एक खिलाड़ी को दोषी नहीं ठहराना चाहते क्योंकि सामूहिक तौर पर बैटिंग इकाई असफल हुई थी और रन बनाने में नाकाम रही थी।

कोहली ने कहा, '...हमने उन्हें (पंत) को ऑस्ट्रेलिया से लेकर घरेलू सीजन में काफी मौके दिए हैं। इसके बाद वह कुछ दिन नहीं खेल रहे थे। इसके बदले में उन्होंने खुद पर काफी मेहनत की है।' 

भारतीय कप्तान ने कहा, 'आपको ये देखने की जरूरत है कि कब किसी और को मौका देने का सही समय है। अगर आप लोगों को बहुत जल्दी बाहर करते हैं तो वे आत्मविश्वास खो सकते हैं।' कोहली ने कहा, सामूहिक तौर पर हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। मैं केवल उन्हें निशाना नहीं बनाना चाहता। हम हार का दंश एक समूह के तौर पर झेलते हैं, फिर चाहे वह बैटिंग इकाई हो या एक टीम।'

टॅग्स :रिद्धिमान साहाऋषभ पंतविराट कोहलीभारत vs न्यूजीलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या