मोंटी पनेसर का बड़ा खुलासा, बताया इंग्लैंड के लिए किन तरीकों से की थी बॉल टैंपरिंग

पनेसर ने कहा कि वह जानबूझकर बॉल को ट्राउजर पर लगी जिप पर रगड़ते थे, ताकि बॉल एक तरफ से ज्यादा खुरदरी हो। इससे तेज गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग में मदद मिलती थी।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 26, 2019 5:43 PM

Open in App

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी सिंह पनेसर ने अपनी किताब 'द फुल मोंटी' में बॉल टैंपरिंग को लेकर खुलासा किया है। पनेसर ने बॉल टैंपरिंग की बात कबूलते हुए बताया कि वह खुद जेम्स एंडरसन की मदद करने के लिए ऐसा करते थे।

मोंटी ने खुलासा करते हुए बताया, "हमने पाया कि लार के साथ अगर मिंट और सन क्रीम का इस्तेमाल गेंद की शाइन चमकाने के लिए करें, तो फिर गेंद को रिवर्स स्विंग कराने में मदद मिलती है।"

पनेसर ने कहा कि वह जानबूझकर बॉल को ट्राउजर पर लगी जिप पर रगड़ते थे, ताकि बॉल एक तरफ से ज्यादा खुरदरी हो। इससे तेज गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग में मदद मिलती थी।

मोंटी ने लिखा, "हमने नियम तोड़ा या नहीं तोड़ा यह इस बात पर निर्भर करता था कि हम कैसे अपनी बात रख रहे हैं। यह शायद खेल भावना के साथ हेयर लाइन फ्रैक्चर जैसी चीटिंग थी। क्योंकि नियम यह भी कहता है कि आप गेंद को अपनी ड्रेस से रगड़ सकते हैं।"

25 अप्रैल 1982 को जन्मे मधुसूदन सिंह पनेसर के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने 50 टेस्ट मैचों में 167 शिकार किए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ 6/37 रहा। वहीं 26 वनडे मुकाबलों में मोंटी 24, जबकि 1 टी20 मुकाबलों में 2 शिकार कर चुके हैं। पनेसर ने दिसंबर 2013 में अपना अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था।

टॅग्स :आईसीसीइंग्लैंडइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डइंग्लैंड क्रिकेट टीमजेम्स एंडरसन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या