पूर्व कप्तान वकार युनिस ने बताई विश्व कप में हार की वजह, पाकिस्तान ने की भारत को कम आंकने की गलती

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर 16 जून 2019 को खेले गये इस मैच में भारत ने डकवर्थ लुइस प्रणाली से पाकिस्तान को 89 रन से करारी शिकस्त दी थी...

By भाषा | Published: June 19, 2020 01:29 PM2020-06-19T13:29:40+5:302020-06-19T13:29:40+5:30

Former captain Waqar Younis thinks ‘Pakistan got it totally wrong’ against India in 2019 World Cup | पूर्व कप्तान वकार युनिस ने बताई विश्व कप में हार की वजह, पाकिस्तान ने की भारत को कम आंकने की गलती

पूर्व कप्तान वकार युनिस ने बताई विश्व कप में हार की वजह, पाकिस्तान ने की भारत को कम आंकने की गलती

googleNewsNext
Highlightsविश्व कप में भारत को अब तक नहीं हरा सका भारत।विश्व कप-2019 में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने खेली थी 113 गेंद में 140 रन की पारी।भारत ने 50 ओवर में पांच विकेट खोकर बनाए थे 336 रन।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कोच वकार युनिस ने कहा कि पिछले साल इंग्लैंड में खेले गये वनडे विश्व कप में उनकी राष्ट्रीय टीम ने भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को कम आंकने की गलती की, जिसका खामियाजा उन्हें बड़े अंतर से मैच गंवा कर भुगतना पड़ा।

वकार ने ‘ग्लोफैंस’ के आधिकारिक ट्विटर हैडल से कहा कि पाकिस्तान को लगा था कि वह पहले गेंदबाजी कर भारतीय शीर्षक्रम को सस्ते में निपटा देगा जिससे भारतीय टीम दबाव में आ जाएगी, लेकिन भारत के पास शीर्षक्रम में शानदार बल्लेबाज थे।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है पाकिस्तान ने उस मैच में टॉस जीत कर गेंदबाजी का करने का गलत फैसला कर लिया था। पाकिस्तान को उम्मीद थी कि शुरुआत में पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी और टीम भारत के सलामी बल्लेबाजों को जल्दी पवेलियन भेज कर दबाव बना लेगी।’’

पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘भारत के पास शानदार सलामी बल्लेबाज थे। पिच और परिस्थितियों ने भी तेज गेंदबाजों का साथ नहीं दिया और भारतीय बल्लेबाजों ने गेंदबाजों को हावी होने का मौका नहीं दिया। भारत ने इतना बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया जिसे हासिल करना पाकिस्तान के लिए काफी मुश्किल हो गया।’’

भारत ने रोहित शर्मा की 113 गेंद में 140 रन की पारी के दम पर 50 ओवर में पांच विकेट पर 336 रन बनाने के बाद पाकिस्तान को बारिश से प्रभावित मैच में 40 ओवर में छह विकेट पर 212 रन ही बनाने दिये।

भारत ने विश्व कप-2019 में पाकिस्तान के खिलाफ 336 रन बनाए थे।
भारत ने विश्व कप-2019 में पाकिस्तान के खिलाफ 336 रन बनाए थे।

वकार ने कहा, ‘‘मुझे लगता है टॉस जीतकर पाकिस्तान का गेंदबाजी करना मूर्खतापूर्ण फैसला था। उस पिच पर पहले बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर के साथ दबाव बनाना चाहिये था। उस दिन पाकिस्तान के गेंदबाजों को मदद नहीं मिली और भारत का प्रदर्शन कमाल का था।’’

विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ यह भारत की सातवीं जीत थी जबकि पाकिस्तान अभी तक एक भी मैच जीतने में सफल नहीं रहा है। विश्व कप में भारत पाकिस्तान के मैचों का जिक्र करते हुए वकार ने 2003 विश्व कप में सचिन तेंदुलकर की पारी को सर्वश्रेष्ठ करार दिया।

दक्षिण अफ्रीका में खेले गये इस मैच में 274 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर का पीछा करते हुए तेंदुलकर ने ताबड़तोड करिश्माई बल्लेबाजी की लेकिन शतक से दो रन से चूक गये। भारत ने इस मैच को छह विकेट से जीता था।

मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर के प्रशंसक सुधीर कुमार चौधरी के सवाल पर सचिन कि विशेष पारी के बारे मे बताते हुए वकार ने कहा, "2003 में पाकिस्तान के खिलाफ सचिन तेंदुलकर की पारी को शब्दों में बयां करना मुश्किल है क्योंकि उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की। हमारी टीम में अनुभवी गेंदबाज थी और भारत दबाव में था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘शायद आप सचिन से इस बारे में पूछेंगे तो वे भी यही बात कह सकते हैं, कि यह शायद उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी। जिस तरह से उन्होंने शोएब अख्तर, वसीम अकरम और मेरे ऊपर दबाव बनाया और जिस तरह से आक्रमण किया और तेजी से रन बटोरे, मुझे लगता है कि यह अद्भुत पारी थी।’’

Open in app