England and South Africa: हमें बेन स्टोक्स की कमी खलेगी, कप्तान जोस बटलर बोले-इंग्लैंड के प्रशंसक के तौर पर कड़वा घूंट पीने जैसा

England and South Africa: इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान जोस बटलर ने बेन स्टोक्स को पीढ़ियों में पैदा होने वाला एक खिलाड़ी करार दिया जबकि उनके पूर्ववर्ती इयोन मोर्गन ने इस ऑलराउंडर को सच्चा नेतृत्वकर्ता बताया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 21, 2022 01:57 PM2022-07-21T13:57:35+5:302022-07-21T13:58:55+5:30

English skipper Jos Buttler miss Ben Stokes It's like drinking bitter sip England fan thanks 'once-in-a-generation player' contribution to ODI cricket | England and South Africa: हमें बेन स्टोक्स की कमी खलेगी, कप्तान जोस बटलर बोले-इंग्लैंड के प्रशंसक के तौर पर कड़वा घूंट पीने जैसा

मंगलवार को चेस्टर-ले-स्ट्रीट में अपने घरेलू मैदान पर अपना अंतिम मैच खेला।

googleNewsNext
Highlightsबेन स्टोक्स ने 105 मैच खेले और 38.98 की औसत से कुल 2924 रन बनाए। स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने 74 विकेट लिए।इंग्लैंड की 2019 की विश्व कप जीत के नायक स्टोक्स ने वनडे से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है।

England and South Africa: इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर और न्यूजीलैंड पर फाइनल में इंग्लैंड की 2019 विश्व कप जीत के हीरो बेन स्टोक्स ने सोमवार को एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने फैसले की घोषणा की थी और मंगलवार को चेस्टर-ले-स्ट्रीट में अपने घरेलू मैदान पर अपना अंतिम मैच खेला।

31 वर्षीय स्टोक्स ने अपने लगभग 11 साल लंबे एकदिवसीय करियर के दौरान 105 मैच खेले और 38.98 की औसत से कुल 2924 रन बनाए। स्टार ऑलराउंडर ने 74 विकेट लिए। इंग्लैंड के सफेद गेंद के कप्तान जोस बटलर ने स्टोक्स को "एक बार पीढ़ी के खिलाड़ी" के रूप में वर्णित किया और उन्हें एकदिवसीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया।

इंग्लैंड की 2019 की विश्व कप जीत के नायक स्टोक्स ने वनडे से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है जिससे क्रिकेट जगत सकते में है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरहम में अपने घरेलू मैदान पर अपना आखिरी वनडे खेला जिसमें वह केवल पांच रन बना पाये। इंग्लैंड इस मैच में 62 रन से हार गया था।

बटलर ने मैच के बाद कहा, ‘‘बेन की तरह खेलने वाले खिलाड़ी पीढ़ियों में एक पैदा होता है। इसलिए हमारे (वनडे टीम) लिये उनके बिना अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चुनौती होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें उनकी कमी खलेगी और इंग्लैंड के प्रशंसक के तौर पर यह कड़वा घूंट पीने जैसा है। यह वास्तव में दुखद है कि इस प्रारूप में हमें बेन की सेवाएं नहीं मिलेंगी लेकिन वनडे क्रिकेट के नुकसान का इंग्लैंड को निश्चित तौर पर टेस्ट क्रिकेट में फायदा मिलेगा।’’

स्टोक्स टी20 में खेलते रहेंगे और टेस्ट टीम की अगुवाई करेंगे। पूर्व कप्तान मोर्गन भी स्टोक्स के वनडे से संन्यास लेने से दुखी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वह सच्चा नेतृत्वकर्ता है जो विश्वास दिलाता है कि कुछ भी संभव है। उनके साथ इतने वर्षों तक खेलना बहुत बड़ी खुशी है और उनका 31 साल की उम्र में संन्यास लेना दुखद। ’’ 

Open in app