IND vs ENG: 2 रन बनाकर भी जो रूट ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा, भारत के खिलाफ हासिल की ये खास उपलब्धि

रूट अब टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पूर्व इंग्लिश कप्तान ने दूसरी पारी में अपना पहला रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: January 27, 2024 2:54 PM

Open in App
ठळक मुद्दे जो रूट ने एक खास उपलब्धि हासिल कीइंग्लिश बल्लेबाज जो रूट ने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने एक खास उपलब्धि हासिल की है।  हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में चल रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान शनिवार (27 जनवरी) को स्टार इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट ने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया। रूट अब टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पूर्व इंग्लिश कप्तान ने दूसरी पारी में अपना पहला रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की। हालांकि रूट सिर्फ दो रन ही बना पाए लेकिन आउट होने से पहले ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ 2555 रन बनाए थे। पोंटिंग ने भारत के खिलाफ 29 टेस्ट मैच खेले और 51 पारियों में 54.36 की औसत से 2555 रन बनाए। रूट ने पहली पारी में 29 रन बनाकर पोंटिंग की बराबरी की और दूसरी पारी में अपना खाता खोलकर यह कीर्तिमान अपने नाम भारत के खिलाफ अब तक 26 टेस्ट मैचों की 47 पारियों में रूट ने 60.88 की औसत से 2557 रन बनाए हैं। उन्होंने नौ शतक और 10 अर्द्धशतक लगाए हैं।

भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट कुछ ऐसी है।

1. जो रूट- इंग्लैंड,  26 मैच, 2557 रन, औसत-  60.88, बेस्ट- 218 , शतक- 9, अर्धशतक- 10

2. रिकी पोंटिंग- ऑस्ट्रेलिया, 29 मैच, 2555 रन, औसत-  54.36,  बेस्ट- 257,  शतक- 8, अर्धशतक- 12

3. एलिस्टर कुक- इंग्लैंड,  30 मैच,  2431 रन, औसत- 47.66, बेस्ट-  294, शतक-  7, अर्धशतक- 9

4. क्लाइव लॉयड- वेस्टइंडीज,  28 मैच,  2344 रन,   औसत- 58.60, बेस्ट-  242*, शतक- 7, अर्धशतक- 12

5. जावेद मियांदाद-  पाकिस्तान, 28 मैच,  2228 रन, औसत- 67.51, बेस्ट- 280*, शतक-  5, अर्धशतक- 14

मैच का हाल

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 246 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 436 रन बनाए और 190 रनों की लीड ली। दूसरी पारी में खेलते हुए इंग्लैंड ने खबर लिखे जाने तक चायकाल तक इंग्लैंड ने पांच विकेट गंवाकर 172 रन बना लिए थे। भारतीय टीम का पलड़ा इस मैच में भारी हो गया है।

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडजो रूटरिकी पोंटिंगRicky Ponting

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या