England vs West Indies, 3rd T20I  2025: 6-0 से सूपड़ा साफ, वनडे के बाद टी20 में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को रौंदा

England vs West Indies, 3rd T20I  2025: वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 211 रन बना सकी और तीसरे मैच में 37 रन से हार का सामना करना पड़ा।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 11, 2025 11:16 IST2025-06-11T05:45:45+5:302025-06-11T11:16:10+5:30

England vs West Indies, 3rd T20I  2025 live West Indies leave England 0-6 record white-ball formats ENG 248 WI 211 England won by 37 runs | England vs West Indies, 3rd T20I  2025: 6-0 से सूपड़ा साफ, वनडे के बाद टी20 में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को रौंदा

England vs West Indies, 3rd T20I  2025

googleNewsNext
HighlightsEngland vs West Indies, 3rd T20I  2025: पूर्व कप्तान जोस बटलर को प्लेयर ऑफ द सीरीज दिया गया। England vs West Indies, 3rd T20I  2025: इंग्लैंड के ओपनर बेन डकैत को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।England vs West Indies, 3rd T20I  2025: इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 248 रन बनाए।

England vs West Indies, 3rd T20I  2025: इंग्लैंड ने दौरे पर एकदिवसीय और टी20 में 6-0 से वेस्टइंडीज को रौंद दिया। नए कप्तान हैरी ब्रूक ने कमाल की शुरुआत की। दोनों ही सफेद गेंद प्रारूपों में वेस्टइंडीज को धूल चटाई है। ब्रूक के लिए यह स्वप्निल शुरुआत है। तीसरे और अंतिम टी20 मैच में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 248 रन बनाए।

 

जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 211 रन बना सकी और तीसरे मैच में 37 रन से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जोस बटलर को प्लेयर ऑफ द सीरीज दिया गया। इंग्लैंड के ओपनर बेन डकैत को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। 

वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 मैच में 37 रन से हराकर इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज -30 से जीत ली। पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 248 रन बनाये। बेन डकेट ने 46 गेंद में 84 रन बनाये और पहले विकेट के लिये जैमी स्मिथ के साथ 120 रन की साझेदारी की। स्मिथ ने 26 गेंद में पांच छक्कों की मदद से 60 रन बनाये। दस ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट पर 135 रन था।

 

कप्तान हैरी ब्रूक (35) और जैकब बेथेल (36) ने 5.1 ओवर में 70 रन जोड़े। वेस्टइंडीज की टीम आठ विकेट पर 211 रन ही बना सकी। रोवमैन पॉवेल ने 45 गेंद में नाबाद 79 रन बनाये जबकि शाइ होप ने 27 गेंद में 45 रन जोड़े। इंग्लैंड ने वनडे सीरीज भी 3-0 से जीती थी। अब इंग्लैंड की टीम 20 जून से भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।

Open in app