England vs West Indies, 1st T20I 2025: बटलर 'जोस' के आगे इंडीज धराशाही, 59 गेंद, 96 रन, 6 चौके और 4 छक्के, इंंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 21 रन से हराया

England vs West Indies, 1st T20I 2025: पहला टी20 चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेलते हुए इंग्लैंड ने 21 रन से जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 7, 2025 11:41 IST2025-06-07T05:45:20+5:302025-06-07T11:41:33+5:30

England vs West Indies, 1st T20I 2025 live ENG 188 WI 167 England won by 21 runs Jos Buttler 59 balls 96 runs 6 fours 4 sixex ipl 2025 form jari | England vs West Indies, 1st T20I 2025: बटलर 'जोस' के आगे इंडीज धराशाही, 59 गेंद, 96 रन, 6 चौके और 4 छक्के, इंंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 21 रन से हराया

England vs West Indies, 1st T20I 2025

googleNewsNext
HighlightsEngland vs West Indies, 1st T20I 2025: जोस बटलर ने आईपीएल फॉर्म को जारी रखा और 59 गेंद में 96 रन की पारी खेली। England vs West Indies, 1st T20I 2025: इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन बनाए।England vs West Indies, 1st T20I 2025:  जबाव में वेस्टइंडीज की टीम 9 विकेट पर 167 रन बना सकी।

England vs West Indies, 1st T20I 2025: इंंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 21 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। इंग्लैंड ने इससे पहले वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 3-0 से मात दी थी। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन बनाए और जबाव में वेस्टइंडीज की टीम 9 विकेट पर 167 रन बना सकी। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जोस बटलर ने आईपीएल फॉर्म को जारी रखा और 59 गेंद में 96 रन की पारी खेली। जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल हैं। पहला टी20 चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेलते हुए इंग्लैंड ने 21 रन से जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

 

इंग्लैंड की ओर से लियाम डायसन ने नवंबर 2022 के बाद से अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में चार विकेट लिए। लियाम डायसन को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। डायसन ने 4 ओवर में मात्र 20 रन खर्च कर 4 विकेट झोली में डाले। वेस्टइंडीज की ओर से इविन लुइस ने सबसे अधिक 39 रन बनाए।

 

पूर्व कप्तान जोस बटलर केवल चार रन से शतक से चूक गए लेकिन उनकी धमाकेदार पारी और लंबे समय बाद वापसी करने वाले बाएं हाथ के स्पिनर लियाम डॉसन की शानदार गेंदबाजी की मदद से इंग्लैंड ने टी20 श्रृंखला के पहले मैच में वेस्टइंडीज को 21 रन से हराया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 188 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम नौ विकेट पर 167 रन ही बना सकी।

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले बटलर ने अपनी अच्छी फॉर्म बरकरार रखी तथा 59 गेंद पर 96 रन बनाए, जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल हैं। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने 38 और जैकब बैथेल ने नाबाद 23 रन का योगदान दिया। इसके बाद डॉसन का जादू चला जिन्हें इंग्लैंड ने 35 साल की उम्र में लगभग तीन साल बाहर रहने के बाद टीम में शामिल किया था।

उन्होंने 2016 से 2022 तक 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में छह विकेट लिए थे, लेकिन इस मैच में चार ओवर में 20 रन देकर चार विकेट लिए और अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। डॉसन ने शीर्ष छह बल्लेबाजों में से चार जॉनसन चार्ल्स, शेरफेन रदरफोर्ड, रोस्टन चेस और रोवमैन पॉवेल को आउट किया।

वेस्टइंडीज की तरफ से सलामी बल्लेबाज इविन लुइस ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। इंग्लैंड ने इस तरह से वेस्टइंडीज पर अपना दबदबा बनाए रखा। इससे पहले उसने तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया था। तीन टी20 मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच रविवार को ब्रिस्टल में खेला जाएगा।

Open in app