World Cup से ठीक पहले पाकिस्तान के लिए बुरी खबर, बैटिंग करते चोटिल हुए इमाम उल हक

England vs Pakistan, 4th ODI: ये वाकया मैच के 3.2 ओवर का है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने मार्क वुड की गेंद पर पुल शॉट खेलने की कोशिश की...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 17, 2019 7:11 PM

Open in App

विश्व कप-2019 बेहद करीब है, इससे पहले ही पाकिस्तानी फैंस के लिए बुरी खबर आ गई। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे मैच में पाकिस्तान बल्लेबाज इमाम उल हक चोटिल हो गए। ये चोट इतनी गंभीर थी कि इमाम वापस बल्लेबाजी नहीं कर सके और महज 3 रन बनाकर ही उन्हें वापस लौटना पड़ा।

ये वाकया मैच के 3.2 ओवर का है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने मार्क वुड की गेंद पर पुल शॉट खेलने की कोशिश की। बॉल सीधे उनकी कोहली पर जा टकराई। इमाम को ये बॉल काफी तेजी से लगी, जो साफ देखा जा सकता था। इमाम चोटिल जगह को पकड़कर वहीं बैठ गए, वह आगे खेल पाने में अक्षम थे, जिसके बाद उन्हें रिटायर हर्ट होकर वापस लौटना पड़ा।

टॅग्स :इमाम-उल-हकपाकिस्तानपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डआईसीसी वर्ल्ड कपइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डइंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या