WIvsENG: पहले वनडे में रनों की बरसात, गेल ने उड़ाए 12 छक्के, मैच में लगे 29 छक्के, बने ये 7 जबर्दस्त रिकॉर्ड्स

West Indies vs England: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले वनडे में रनों की बरसात हुई और मैच में 29 छक्के लगे, दोनों टीमों ने बनाए 700 से ज्यादा रन

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 21, 2019 12:30 PM

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 361 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट से हरायाइस मैच में दोनों टीमों की तरफ से 29 छक्के लगे, जो किसी वनडे में तीसरे सर्वाधिक हैंक्रिस गेल ने 12 छक्के जड़ते हुए जड़ा शतक, तोड़ा सर्वाधिक इंटरनेशनल छक्का का रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच बारबाडोस में बुधवार को खेले गए पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में रनों की जबर्दस्त बरसात देखने को मिली। इस मैच में वेस्टइंडीज के 360 रन के जवाब में इंग्लैंड ने 364 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। दोनों टीमों की तरफ से मैच में 29 छक्के लगे, जिनमें से 12 छक्के तो अकेले गेल ने ही लगा दिए। दोनों टीमों ने मिलाकर इस मैच में 724 रन बनाए, जो दिखाता है कि इस मैच में किस कदर बैटिंग हुई।

विंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 360 रन बनाए, जिनमें गेल की 12 छक्कों से सजी 135 रन की शतकीय पारी भी शामिल थी। इसके जवाब में इंग्लैंड ने जेसन रॉय (123) और जो रूट (102) के शतकों की मदद से जीत का लक्ष्य 48.4 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

इस बड़े स्कोर वाले मैच में रनों की बारिश के बीच कई नए रिकॉर्ड बने। आइए एक नजर डालते हैं वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के मैच में बने रिकॉर्ड्स पर।

वेस्टइंडीज vs इंग्लैंड के मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

1.गेल ने बनाया इंटरनेशनल क्रिकेट छक्कों का नया रिकॉर्ड: क्रिस गेल ने इस मैच में 12 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 129 गेंदों में 135 रन बनाए। इसके साथ ही वह शाहिद अफरीदी (476) का रिकॉर्ड तोड़कर इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के (481) लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।

2.इस मैच में वेस्टइंडीज की तरफ से कुल 23 छक्के लगे, जो किसी वनडे मैच में एक टीम की तरफ से सबसे ज्यादा छक्कों का नया रिकॉर्ड है। इससे पहले ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम था, जिसने 2014 में विंडीज के खिलाफ 22 छक्के जड़े थे। 

3.इंग्लैंड ने इस मैच में 361 रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल कर लिया, जो वनडे में उसके द्वारा हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य है। इससे पहले इंग्लैंड ने 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 349 रन का लक्ष्य हासिल किया था।

4.इंग्लैंड ने कुल मिलाकर वनडे क्रिकेट में तीसरा सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया। रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के नाम है जिसने 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 434 रन का लक्ष्य हासिल करने के बाद 2016 में 371 रन का लक्ष्य हासिल किया था।

5.वेस्टइंडीज के 12 छक्कों के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने 6 छक्के लगाए और मैच में कुल 29 छक्के लगे। इसके साथ ही ये मैच एक वनडे में सर्वाधिक छक्कों के मामले में तीसरे नंबर पर आ गया। रिकॉर्ड 2013 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच में लगे 38 छक्कों के नाम है। दूसरे नंबर पर 2009 में भारत-न्यूजीलैंड और 2015 में न्यूजीलैंड-वेस्टइंडीज मैच हैं, जिनमें 31-31 छक्के लगे थे।

6.इस मैच में शानदार शतक जड़कर इंग्लैंड को जीत दिलाने वाले कप्तान जो रूट ने वनडे में अपन 5000 रन पूरे किए और ये रिकॉर्ड बनाने वाले  इंग्लैंड के चौथे बल्लेबाज बने।

7.क्रिस गेल ने इस मैच में शतक जड़ते हुए वनडे में अपना 24वां शतक लगाया, वह वेस्टइंडीज के लिए वनडे में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। 

टॅग्स :क्रिस गेलइंग्लैंडवेस्टइंडीजवनडे

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या