Ind vs ENG: चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने घोषित की प्लेइंग इलेवन, मोईन अली, सैम कर्रन की वापसी, ये हैं 11 खिलाड़ी

India vs England: इंग्लैंड ने साउथम्पटन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के लिए अपनी टीम में मोईन अली और सैम कर्रन को शामिल किया है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: August 30, 2018 10:54 IST2018-08-30T10:54:47+5:302018-08-30T10:54:47+5:30

England announces playing XI for 4th test vs India at Southampton, recall Moeen Ali and Sam Curran | Ind vs ENG: चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने घोषित की प्लेइंग इलेवन, मोईन अली, सैम कर्रन की वापसी, ये हैं 11 खिलाड़ी

सैम कर्रन और मोईन अली की चौथे टेस्ट के लिए वापसी

लंदन, 30 अगस्त: पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत पर 2-1 से बढ़त बनाने वाली इंग्लैंड की टीम ने रोज बाउल में गुरुवार से खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।  इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में जॉनी बेयरेस्टो के प्लेइंग इलेवन में रहने की पुष्टि की। 

जॉनी बेयेरेस्टो को तीसरे टेस्ट के दौरान चोट लगी थी और इस मैच में उनके खेलने पर संदेह था लेकिन रूट ने स्पष्ट किया कि बेयरेस्टो इस मैच में खेलेंगे।

हालांकि चौथे टेस्ट में जॉनी बेयरेस्टो की जगह विकेटकीपिंग का जिम्मा जोस बटलर संभालेंगे। बेयरेस्टो टीम में एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे। इसके अलावा इंग्लैंड ने अपनी टीम में दो और बदलाव किए हैं और ऑलराउंडर क्रिस वोक्स और ओली पोप को इस मैच की टीम से बाहर कर दिया गया है।

चोटिल वोक्स की जगह पहले टेस्ट में खेले ऑलराउंडर सैम कर्रन और ओली पोप की जगह इस सीरीज में पहली बार मोईन अली को टीम में शामिल किया गया है। रूट ने कहा, 'क्रिस वोक्स इस हफ्ते खेलने के लिए फिट नहीं है और बेन स्टोक्स के साथ भी कुछ समस्याएं हैं इसलिए टीम को संतुलित करने के लिए ओली पोप की जगह मोईन अली को लाया गया है।'

रूट ने कहा, जोस बटलर कीपिंग करेंगे, 'जॉनी को टूटी हुई अंगुली के साथ कीपिंग के लिए नहीं कह सकते। लेकिन वह बैटिंग के लिए फिट हैं। हमें टीम की जीत के लिए सर्वश्रेष्ठ काम करना होगा।'

मोईन की वापसी पर रूट ने कहा, 'मोईन ने एकदम वही किया है जो आप चाहते हैं। उन्होंने काउंटी क्रिकेट में रन बनाए हैं और विकेट लिए हैं और उन्हें आत्मविश्वास से भरा होना चाहिए। हमने पहले भी करारी शिकस्त से वापसी की है और अब हमारे लिए फिर से वही करने की चुनौती है।'

एजबेस्टन में खेले गए सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने 31 रन से करीबी जीत हासिल की थी जबकि लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने एक पारी और 159 रन से जीत हासिल की थी। लेकिन ट्रेंट ब्रिज में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने 203 रन से जोरदार वापसी की।

चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है: 

एलेस्टेयर कुक, कीटोन जेनिंग्स, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरेस्टो, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोईन अली, सैम कर्रन, आदिल राशिद, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।

Open in app