ENG vs WI, 3rd Test: वेस्टइंडीज पर 15वीं टेस्ट सीरीज जीत से 8 कदम दूर इंग्लैंड, जानिए कैसा रहा 92 साल का इतिहास

ENG vs WI, 3rd Test: 3 टेस्ट मैचों की सीरीज अपने नाम करने के लिए मेजबान इंग्लैंड को सिर्फ 8 विकेट की दरकार है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 27, 2020 09:36 PM2020-07-27T21:36:13+5:302020-07-27T22:16:22+5:30

ENG vs WI, 3rd Test: ENGLAND V WEST INDIES / RECORDS / TEST MATCHES / SERIES RESULTS | ENG vs WI, 3rd Test: वेस्टइंडीज पर 15वीं टेस्ट सीरीज जीत से 8 कदम दूर इंग्लैंड, जानिए कैसा रहा 92 साल का इतिहास

तीसरे टेस्ट मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड 8 शिकार कर चुके हैं।

googleNewsNext
Highlightsमैनचेस्टर में इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा निर्णायक मैच।सीरीज जीतने से सिर्फ 8 विकेट दूर इंग्लैंड।तीसरे टेस्ट के आखिरी दिन बारिश का खतरा।

ENG vs WI, 3rd Test: बारिश के कारण इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन चाय से पहले खेल नहीं हो सका। श्रृंखला फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है लेकिन इंग्लैंड निर्णायक तीसरे टेस्ट में जीत की राह पर है। चौथे दिन बारिश के चलते खेल नहीं हो सका। अगर इंग्लैंड पांचवें और अंतिम दिन शेष 8 विकेट निकाल लेता है, तो सीरीज उसके नाम हो जाएगी।

92 सालों में इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट क्रिकेट का लेखा-जोखा

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच 1928 से लेकर अब तक कुल 38 बार टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है, जिसमें से वेस्टइंडीज ने 17, जबकि इंग्लैंड ने 14 श्रृंखला अपने नाम की है, वहीं 7 सीरीज ड्रॉ रही है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 160 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से इंग्लैंड ने 58, जबकि वेस्टइंडीज ने 50 मुकाबले अपने नाम किए हैं। वहीं 51 मैच ड्रॉ रहे हैं। 

इंग्लैंड ने मेहमान टीम को जीत के लिए 399 रन का टारगेट दिया है।
इंग्लैंड ने मेहमान टीम को जीत के लिए 399 रन का टारगेट दिया है।

पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड के पास 172 रन की लीड 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने रोरी बर्न्स (57), ओली पोप (91), जोस बटलर (67) और स्टुअर्ट ब्रॉड (62) के दम पर 369 रन बनाए। इस दौरान ब्रॉड ने 33 गेंदों पर अर्धशतक जमाया। इसके जवाब में वेस्टइंडीज महज 197 रन पर सिमट गई। ऐसे में इंग्लैंड के पास पहली पारी के आधार पर 172 रन की लीड शेष रह गई।  

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को दिया 399 रन का टारगेट  

दूसरी पारी में इंग्लैंड की शुरुआत जबरदस्त रही। सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स और डोमिनिक सिब्ली के बीच पहले विकेट के लिए 40.5 ओवर में 114 रन की साझेदारी हुई। सिब्ली 7 चौकों की मदद से 56 रन बनाकर आउट हुए।  

3 टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल बराबरी पर है।
3 टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल बराबरी पर है।

इसके बाद कप्तान जो रूट (नाबाद 68) ने रोरी बर्न्स के साथ 103 गेंदों में ताबड़तोड़ 112 रन की साझेदारी की। 57.6 ओवर में बर्न्स 90 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ पारी को घोषित कर दिया गया। इंग्लैंड ने मेहमान टीम के सामने जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य रखा। वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज और जेसन होल्डर को 1-1 विकेट मिला।

10 रन पर 2 विकेट गंवा चुका वेस्टइंडीज

बता दें कि वेस्टइंडीज अभी भी जीत से 389 रन दूर है और उसने दूसरी पारी के दो विकेट 10 रन पर गंवा दिये हैं। लंच के समय क्रेग ब्रेथवेट दो और शाइ होप चार रन बनाकर खेल रहे हैं । दोनों विकेट तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिए जिनके अभी तक मैच में आठ विकेट हो गए हैं।

Open in app