ENG vs WI, 3rd Test: जेसन होल्डर का नया कारनामा, बतौर कप्तान रच दिया इतिहास

ENG vs WI, 3rd Test: इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच जारी है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 26, 2020 09:21 PM2020-07-26T21:21:20+5:302020-07-26T21:52:58+5:30

ENG vs WI, 3rd Test, Day 3: 100+ Test wickets as captain: Jason Holder | ENG vs WI, 3rd Test: जेसन होल्डर का नया कारनामा, बतौर कप्तान रच दिया इतिहास

जेसन होल्डर टेस्ट में बल्ले से 2000 रन भी बना चुके हैं।

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड-वेस्टंडीज के बीच खेला जा रहा निर्णायक टेस्ट।दूसरी पारी में सिब्ली-बर्न्स के बीच शतकीय साझेदारी।जेसन होल्डर ने सिब्ली को आउट करके रचा इतिहास।

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मैनचेस्टर में खेले जा रहे इस मुकाबले में इंग्लैंड की दूसरी पारी में होल्डर ने ओपनर डोमिनिक सिब्ली को पगबाधा आउट किया। ये विकेट वेस्टइंडीज के खाते में तब आया जब, सिब्ली सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स के साथ शतकीय साझेदारी पूरी कर चुके थे।

इस विकेट के साथ ही जेसन होल्डर बतौर कप्तान टेस्ट में 100+ विकेट लेने वाले 9वें खिलाड़ी बन गए। इस लिस्ट में भारत की ओर से कपिल देव और बिशन बेदी का नाम शुमार है।

बतौर कप्तान 100+ टेस्ट विकेट:

187 इमरान खान
138 रिची बेनॉड
117 गैरी सोबर्स
116 डेनियल विट्टोरी
111 कपिल देव
107 वसीम अकरम
106 बिशन सिंह बेदी
103 शॉन पोलाक
100 जेसन होल्डर

होल्डर बतौर कप्तान टेस्ट और वनडे में 100 विकेट पूरे कर चुके हैं।
होल्डर बतौर कप्तान टेस्ट और वनडे में 100 विकेट पूरे कर चुके हैं।

बता दें कि होल्डर इसके साथ ही बतौर कप्तान टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में 100+ विकेट लेने वाले पहले कैरेबियन बन गए। होल्डर ने वनडे में 101 शिकार किए हैं। इस फेहरिस्त में पाकिस्तान की ओर से 2, जबकि साउथ अफ्रीका का एक ही खिलाड़ी शुमार है।

बतौर कप्तान टेस्ट और वनडे में 100+ विकेट:

इमरान खान (187, 131)
वसीम अकरम (107, 158)
शॉन पोलाक (103, 134)
जेसन होल्डर (100*, 101)

वेस्टइंडीज 197 रन पर ऑलआउट

इंग्लैंड ने पहली पारी में 369 रन बनाए, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब ही। आलम ये रहा कि टीम ने 110 रन पर अपने 6 विकेट गंवा दिए।इसके बाद कप्तान जेसन होल्डर ने शेन डाउरिच के साथ सातवें विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी कर टीम को फॉलोऑन के खतरे से बाहर निकाल लिया। होल्डर 46, जबकि डाउरिच 37 रन बनाकर आउट हुए और वेस्टइंडीज 197 रन पर सिमट गई। 

3 टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल बराबरी पर है।
3 टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल बराबरी पर है।

इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड ने 14 ओवर में महज 31 रन देकर 6 विकेट झटके। उनके अलावा जेम्स एंडरसन को 2, जबकि जोफ्रा आर्चर-क्रिस वोक्स को 1-1 विकेट हाथ लगा। इंग्लैंड के पास पहली पारी के आधार पर 172 रन की लीड शेष रह गई।

दूसरी पारी में इंग्लैंड की मजबूत शुरुआत

दूसरी पारी में इंग्लैंड की शुरुआत जबरदस्त रही। सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स और डोमिनिक सिब्ली के बीच पहले विकेट के लिए 40.5 ओवर में 114 रन की साझेदारी हुई। सिब्ली 7 चौकों की मदद से 56 रन बनाकर आउट हुए।

Open in app